जयपुर न्यूज डेस्क: गर्मी बढ़ने के साथ ही राजस्थान में पानी की मांग भी तेजी से बढ़ने लगी है। जयपुर समेत कई इलाकों में पानी की जरूरत को देखते हुए जलदाय विभाग ने बीसलपुर प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई बढ़ा दी है। अब जयपुर को 485 एमएलडी की बजाय 515 एमएलडी तक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, पानी की मांग के हिसाब से सप्लाई को और बढ़ाया जाएगा। अच्छी बात यह है कि पिछले साल हुई अच्छी बारिश के चलते बीसलपुर डैम में पानी की कोई कमी नहीं है, जिससे इस बार गर्मियों में जल संकट की संभावना कम है।
हालांकि, बीसलपुर पाइपलाइन की मौजूदा लाइफ पूरी हो चुकी है, जिसके चलते पिछले कुछ सालों में कई बार पाइपलाइन में लीकेज की समस्या आई और प्रोजेक्ट को शटडाउन करना पड़ा। इंजीनियरों ने बीसलपुर लाइन की स्थिति का निरीक्षण किया है और भविष्य में भी पाइपलाइन में लीकेज होने की आशंका बनी हुई है। हालांकि, सरकार ने नई पाइपलाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है, लेकिन इसे पूरा होने में चार साल का समय लगेगा। जब तक यह नया प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो जाता, तब तक जलदाय विभाग को मौजूदा पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति बनाए रखने के लिए सतर्क रहना होगा।
इसके अलावा, गर्मियों में जल संकट से निपटने के लिए कंटीजेंसी प्लान को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। सरकार ने इसके बजट को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत प्रभावित इलाकों में टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। पिछले साल गर्मियों में पाइपलाइन लीकेज के कारण जल संकट से जूझ चुके जयपुरवासियों को इस बार बेहतर जलापूर्ति मिलने की उम्मीद है। बीसलपुर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी इस बार अधीक्षण अभियंता सुधीर वर्मा के हाथों में है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि पानी की सप्लाई सुचारू रूप से जारी रहे और लोगों को परेशानी न हो।