जयपुर न्यूज डेस्क: एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पेरिस से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI-2022 के पायलट ने बीच में ही ड्यूटी टाइम खत्म होने का हवाला देते हुए विमान छोड़ दिया। इस घटना में 180 से ज्यादा यात्री 9 घंटे तक परेशान होते रहे। आखिरकार उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया।
रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट को सोमवार सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम के चलते फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। दोपहर 12:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद, पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उड़ान के लिए क्लीयरेंस का इंतजार करते रहे। क्लीयरेंस न मिलने पर उन्होंने ड्यूटी टाइम खत्म होने की बात कहकर विमान छोड़ दिया।
इस घटना से यात्री परेशान हो गए और कुछ ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की मांग के बावजूद समाधान नहीं निकला। अंत में, यात्रियों को टैक्सी और बस के जरिए दिल्ली के लिए रवाना होना पड़ा।