जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की झुंझुनूं इकाई के सैकड़ों सदस्य शुक्रवार सुबह जयपुर के लिए रवाना हुए। जयपुर में मंत्रालयिक कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बड़ी रैली आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेशभर के कर्मचारी भाग ले रहे हैं, ताकि अपनी मांगों को सरकार तक प्रभावशाली तरीके से पहुंचाया जा सके।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश बजाड़ ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में राजस्व विभाग में प्रस्तावित निदेशालय के गठन का विरोध शामिल है। उनका कहना है कि निदेशालय बनने से कर्मचारियों के अधिकारों और कार्यप्रणाली पर बुरा असर पड़ेगा। इस फैसले को रद्द करवाने के लिए कर्मचारी पूरी ताकत से आवाज उठा रहे हैं।
इस रैली के जरिए कर्मचारियों का उद्देश्य अपनी पुरानी और लंबित मांगों को सरकार के सामने मजबूती से रखना है। वेतन विसंगति, प्रमोशन के अवसर, नियमित भर्तियां और सेवा शर्तों में सुधार जैसी मांगे भी इस सूची में शामिल हैं। कई कर्मचारी संगठनों ने इस आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है।