जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना और सहायता एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में मूलभूत जीवन रक्षा प्रणाली पर विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. माया टंडन रहीं, जिन्होंने छात्राओं को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल, गोल्डन ऑवर की महत्ता और आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के व्यावहारिक तरीके सिखाए। आरटीओ फर्स्ट जयपुर के राजेंद्र सिंह शेखावत ने यातायात नियमों और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी, जबकि सहायता एनजीओ के विशेषज्ञों ने फर्स्ट एड, सड़क सुरक्षा, मस्तिष्क आघात और सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) जैसी जरूरी तकनीकों का प्रशिक्षण दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनने और जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में प्रशिक्षित छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस सफल कार्यक्रम में डॉ. आंचल पुरी, डॉ. रेणु शक्तावत और चारुल शर्मा का विशेष योगदान रहा।