जयपुर न्यूज डेस्क: आज शुक्रवार, 6 सितंबर को डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के घर पहुंचे। उन्होंने हिंडौन में जलभराव की समस्या पर मंत्री से बात की। रिपोर्ट्स के अनुसार, किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री से कहा कि बारिश के दौरान नालों की सफाई नहीं होने के कारण इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। पानी भरने की वजह से बाजार भी लगभग एक महीने से बंद हैं।
किरोड़ी लाल मीणा की शिकायत पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अधिकारियों से तुरंत संपर्क किया और समस्या के समाधान का आदेश दिया है। मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि फिलहाल बरसात के मौसम में केवल सफाई ही एकमात्र उपाय है। कई वर्षों के बाद हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश के दो दर्जन शहरों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है, जिनमें जयपुर भी शामिल है।
जलभराव की समस्या में अतिक्रमण भी एक बड़ी बाधा है, जिसे हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री खर्रा ने लालसोट विधायक रामविलास डूंगरपुर द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि मैं केवल उचित काम की ही सुनवाई करता हूँ और जो उचित नहीं होता, उसे साफ इंकार कर देता हूँ, चाहे किसी को अच्छा लगे या बुरा। विधायक भी आए थे और उन्हें भी बताया कि मौजूदा स्थिति में काम संभव नहीं है। इसके बावजूद अगर कोई नाराज होता है तो उसे हो सकता है।