जयपुर न्यूज डेस्क: भारत में पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित टीन ब्यूटी प्रतियोगिता मिस टीन इंटरनेशनल-2025 का आयोजन होने जा रहा है। 31 अगस्त को जयपुर में होने वाले इस ग्रैंड फिनाले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 24 देशों से आईं फाइनलिस्ट जयपुर पहुंच चुकी हैं और यहां की संस्कृति और मेहमाननवाजी का अनुभव कर रही हैं।
आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी भारत के बढ़ते फैशन प्रभाव को दर्शाती है। निखिल आनंद, जो इस प्रतियोगिता के होस्ट और मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर हैं, ने बताया कि भारत की यह मेजबानी वैश्विक स्तर पर फैशन इंडस्ट्री में हमारी मजबूत स्थिति का सबूत है। जयपुर की शाही धरोहर और संस्कृति ने भी प्रतिभागियों को खासा प्रभावित किया है।
इस फिनाले में बोत्सवाना से मार्गरेट नाशा, कनाडा से जीनी अलिशा वेंचुरा, भारत से कजियाह लिज मेजो, अमेरिका से एलेनिस क्यूवास समेत दुनिया भर की सुंदरियां मंच पर एक-दूसरे से मुकाबला करती नजर आएंगी। सभी प्रतिभागियों का कहना है कि वे अपने देश लौटकर भारत की संस्कृति और जयपुर की खूबसूरती का ज़िक्र जरूर करेंगी।
खास बात यह है कि मिस टीन इंटरनेशनल-2025 के बाद भारत अक्टूबर में मिस टीन यूनिवर्स-2025 की मेजबानी भी करेगा। इसमें करीब 75 देशों की विजेता प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। इससे यह साफ है कि भारत अब ग्लोबल फैशन जगत का एक अहम केंद्र बनता जा रहा है।