जयपुर न्यूज डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। देशभर से लाखों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज की ओर रवाना हो रहे हैं, वहीं जयपुर से भी बड़ी संख्या में लोग कुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं। इसी वजह से जयपुर से प्रयागराज के लिए उड़ानों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है और हवाई किराए में भारी उछाल दर्ज किया गया है। सामान्य दिनों में 4,000 से 5,000 रुपये के बीच मिलने वाला टिकट अब 14,000 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि वीकेंड और प्रमुख तिथियों पर अधिकतर फ्लाइट्स फुल हो चुकी हैं।
हवाई सफर महंगा होने और टिकटों की कमी के चलते श्रद्धालु अब बसों से यात्रा करने को मजबूर हैं। राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने जयपुर से प्रयागराज के लिए रोजाना 7 स्लीपर और वोल्वो बसें चलाई हैं, साथ ही अजमेर, सीकर, कोटा, अलवर और भरतपुर से भी बस सेवाएं शुरू की गई हैं। लेकिन इन बसों में भी यात्रियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है और 20 फरवरी तक अधिकतर स्लीपर बसों की बुकिंग पूरी हो चुकी है।
फ्लाइट किराए की बात करें तो 10 फरवरी को इंडिगो की टिकट ₹14,206, 12 फरवरी को स्पाइसजेट की ₹15,755 और 14 फरवरी को ₹17,591 तक पहुंच चुकी है, जबकि 16 फरवरी की सभी फ्लाइट्स पहले ही फुल हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले दिनों में फ्लाइट और बस टिकटों की मांग और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।