जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत आज बड़ा खुलासा हुआ। सीएमएचओ सेकेंड की टीम ने प्रताप नगर स्थित रिलायंस रिटेल स्टोर पर छापा मारकर एक्सपायरी डेट का दूध, छाछ और बटर बरामद किया। टीम ने मौके पर लगभग 20 लीटर दूध, 15 लीटर छाछ और 4 किलो बटर जब्त कर नष्ट कराया। यह सभी उत्पाद 12 से 16 सितंबर तक की एक्सपायरी डेट पार कर चुके थे, फिर भी फ्रिज में बेचने के लिए रखे गए थे।
कार्रवाई 181 पोर्टल पर आई एक शिकायत के बाद की गई थी। शिकायत में स्टोर पर एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट बेचने का जिक्र था। जब टीम जांच के लिए पहुंची तो दूध और डेयरी उत्पादों के अलावा खराब फल-सब्जियां भी बड़ी मात्रा में मिलीं। करीब 50 किलो सब्जियां और 25 किलो फल जब्त कर नष्ट करवाए गए। इन पर भी एक्सपायरी डेट दर्ज थी।
इसके अलावा दाल, चावल और बेसन जैसे राशन के सामान में गंदगी पाई गई। टीम ने पाया कि चने की दाल में इल्लियां चल रही थीं। वहीं, स्टील की टंकियों में रखे बेसन और चावल की स्थिति भी खराब थी। बेसन और बेसन के लड्डू के नमूने मौके से लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
पूछताछ में स्टोर मैनेजर पूरण जांगिड़ ने बताया कि यहां से ज्यादातर खाद्य सामग्री ऑनलाइन ऑर्डर पर बेची जाती है। अधिकारियों का कहना है कि मिलावट और एक्सपायरी प्रोडक्ट बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके।