जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं। बैंड-बाजे की धुन पर बाराती नाच रहे थे और मंडप में दूल्हा-दुल्हन सात फेरों के लिए बैठ चुके थे। लेकिन जैसे ही पंडित ने मंत्रोच्चार शुरू किया, दूल्हा अचानक मंडप से उठकर भाग गया। यह नजारा देखकर दुल्हन और मेहमान हैरान रह गए।
असल में यह शादी महादेव बेटिंग एप मामले में वांछित आरोपी सौरभ आहूजा की थी, जिसे पकड़ने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम जयपुर पहुंची थी। जानकारी मिलते ही कि सौरभ चोरी-छिपे शादी कर रहा है, ED ने शादी स्थल पर छापेमारी का प्लान बनाया था। एजेंसी चाहती थी कि फेरों के बाद उसे गिरफ्तार किया जाए, लेकिन सौरभ को भनक लग गई और वो फेरों से पहले ही भाग खड़ा हुआ।
दूल्हे के फरार होते ही शादी में आए मेहमान और दुल्हन चौंक गए। बाद में ED ने उसी शादी में मौजूद महादेव एप केस से जुड़े आरोपी प्रणवेंद्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के लिए दुल्हन और वर-वधू पक्ष से भी जानकारी जुटाई गई, लेकिन सौरभ की लोकेशन का कुछ पता नहीं चल सका।
महादेव बेटिंग एप भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क में से एक है, जिससे करोड़ों का अवैध लेनदेन जुड़ा है। सौरभ पर आरोप है कि उसने दुबई में हुए महादेव एप के मुख्य आरोपी की शादी के लिए फ्लाइट बुकिंग कराई थी। रायपुर ED को जैसे ही सौरभ की जयपुर शादी की खबर लगी, वे तुरंत कार्रवाई में जुट गए। हालांकि सौरभ हाथ नहीं आया, लेकिन तीन अन्य को गिरफ्तार कर रायपुर ले जाया गया।