जयपुर न्यूज डेस्क: दौसा में जयपुर के कानोता क्षेत्र से लापता हुए तीन किशोरों को पुलिस ने मात्र एक घंटे के भीतर सुरक्षित ढूंढ निकाला। यह सराहनीय कार्रवाई ‘अभियान खुशी’ के तहत रात्रि गश्त के दौरान की गई। जानकारी के अनुसार, करीब 15 साल के ये तीनों किशोर बिना बताए घर से निकल गए थे।
सर्किल गश्त अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि बच्चे दौसा की ओर रेलवे ट्रैक के पास पैदल जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कोतवाली थाने के एएसआई रतन सिंह और सदर थाने के एएसआई हरिराम की टीम ने रेलवे ट्रैक के दोनों ओर तलाशी अभियान चलाया।
कंट्रोल रूम, सदर, कोतवाली और आरपीएफ टीमों के बीच बेहतर समन्वय के चलते, मात्र एक घंटे में जीरोता गांव के पास फाटक संख्या 188 से तीनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके बाद बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस अभियान में कंट्रोल रूम के कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के साथ समय बिताएं, उनसे बातचीत करें और उनकी भावनाओं को समझें ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।