जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान की डिप्टी सीएम और महिला एवं बाल विकास मंत्री, दीया कुमारी ने विधानसभा में जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत अब तक कुल 994 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू हो चुका है। इन केंद्रों का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा और पोषण व्यवस्था को मजबूत बनाना है, ताकि बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा मिल सके।
दीया कुमारी ने बताया कि नए आंगनबाड़ी केंद्रों को विशेष रूप से उन इलाकों में खोला जाएगा जहां इनकी आवश्यकता सबसे अधिक है। इसमें ग्रामीण, जनजातीय, मरुस्थलीय और दुर्गम क्षेत्र शामिल हैं। इससे इन क्षेत्रों के बच्चों को न सिर्फ पोषण से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी मजबूत होगी। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर कोने में आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा और पोषण से वंचित न रहे।
सदन में दीया कुमारी ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार को सभी प्रस्ताव भेज दिए गए हैं और जल्द ही इनकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार की नीति के अनुसार, 400 से 800 की आबादी पर एक आंगनबाड़ी केंद्र, 800 से 1600 पर दो, 1600 से 2400 पर तीन और इसी क्रम में 800 की वृद्धि पर अतिरिक्त केंद्र खोलने का प्रावधान है। इससे राज्य के हर क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या में इजाफा होगा और बच्चों को जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।