जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के दूदू में गुरुवार दोपहर पोंड में डूबने से 3 युवतियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. ये सभी फार्म के पोंड में नहाने गए थे, जहां एक युवती का पैर फिसलने से हादसा हो गया.
कैसे हुआ हादसा?
SHO (दूदू) राममिलन ने बताया कि हादसे में काकड़ियां की ढाणी के कमलेशी देवी (18), विनोद कुमार (20), कुमारी रामेश्वरी (18) और हेमा बावरिया (18) की जान चली गई. ये सभी बकरियां चराने के लिए निकले थे और ढाणी के पास बने पोंड में नहाने लगे. इस दौरान कमलेशी का पैर फिसला और वह डूबने लगी. उसे बचाने के चक्कर में विनोद, रामेश्वरी और हेमा भी पानी में कूद गए और डूब गए.
रेस्क्यू में तीन घंटे लगे
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और दूदू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और तीन घंटे की मशक्कत के बाद चारों के शव निकाले गए. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दूदू हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भेजा गया है.