जयपुर, 20 मई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में बड़ा बदलाव आया है। इस नए भारत में हमारी सेना दुश्मन को उसके घर में घुसकर धूल चटाती है। हमारे वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया को भारत की ताकत दिखाई है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सेनाओं को दुश्मन पर कार्रवाई की खुली छूट देकर आतंकवादियों और उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाया है, जिसे उनकी कई पीढ़ियां याद रखेंगी। इससे पहले भी हमनें आतंकवादियों और उनके आकाओं को सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से करारा जवाब दिया है।
श्री शर्मा मंगलवार को जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यात्रा का नेतृत्व करते हुए आमजन के साथ पदयात्रा की और उनका उत्साहवर्धन किया। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया और लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। यात्रा को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि यह यात्रा हमारे देश के वीर जवानों और माताओं-बहनों के सम्मान को समर्पित है। हमारी सेना ने पहलगाम में धर्म पूछकर बहनों का सुहाग उजाड़ने वाले आंतकियों पर करारा प्रहार किया और उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। श्री शर्मा ने कहा कि सेना ने जिम्मेदारी के साथ विवेकपूर्ण कार्रवाई करते हुए सिर्फ पाकिस्तान स्थित आंतकी अड्डो को ही निशाना बनाया। वहां के नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
श्री शर्मा ने कहा कि मैं ऑपरेशन सिंदूर में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
इस दौरान पूर्व सैनिक कर्नल गजानन्द पाण्डेय, ओंकार सिंह राठौड़, आनंद सिंह राठौड़, राजकुमार सक्सेना, प्रताप सिंह सैनी, विक्रम सिंह, जगमोहन सिंह, रविन्द्र सिंह, एन.के. मिश्रा, प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण राजेश गुर्जर, महापौर जयपुर नगर निगम ग्रेटर डॉ. सौम्या गुर्जर, उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित भाजपा के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में युवा व आमजन मौजूद रहे।