जयपुर के रामलीला मैदान में सोमवार को कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली' में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, "देश की बदकिस्मती है कि जब स्वाभिमान पर चोट हुई, तब पीएम बिहार में चुनावी भाषण दे रहे थे। सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेता पहुंचे, लेकिन पीएम मोदी नहीं आए। क्या बिहार दूर था?"
रैली में खड़गे ने संविधान, महंगाई, बेरोजगारी, दलित-पिछड़ा वर्ग के साथ केंद्र सरकार के वादों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने अपनी बातों को छह बिंदुओं में रखा:
-
पहलगाम आतंकी हमला : 56 इंच की छाती की बात करने वाले पीएम मोदी को सर्वदलीय बैठक में आना चाहिए था। वहां सभी पार्टियों के नेता मौजूद थे, लेकिन पीएम ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई।
-
संविधान का महत्व : बाबा साहेब अंबेडकर ने जो संविधान दिया, उसी के कारण एक चाय बेचने वाला पीएम और एक मिल मजदूर का बेटा विपक्ष का नेता बन सका। संविधान रहेगा तभी लोकतंत्र बचेगा।
-
महंगाई और बेरोजगारी : खड़गे ने कहा कि देश की बड़ी योजनाएं कांग्रेस की देन हैं, जबकि मोदी सरकार ने सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी दी है। अब मोदी की 56 इंच की छाती भी सिकुड़ गई है।
-
दलित-पिछड़ा वर्ग पर टिप्पणी : उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले दलितों के घर भोजन करने वाले नेता असल में दलितों और पिछड़ों को अपमानित कर रहे हैं। वे तालाबों और मंदिरों में भेदभाव करते हैं।
-
अंबेडकर पर टिप्पणी : खड़गे ने अमित शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें शाह ने कहा था कि "अगर अंबेडकर भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग मिल जाता।" खड़गे ने कहा- "अब यमराज तय करेंगे किसे स्वर्ग मिलेगा।"
-
मोदी सरकार के झूठे वादे : खड़गे ने पीएम मोदी पर 12 वादों को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया, जिनमें काला धन वापस लाना, हर खाते में 15 लाख देना, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देना, और महंगाई खत्म करना शामिल हैं।
गहलोत का आरोप- गांधी परिवार को टारगेट कर रही केंद्र सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिए हैं। बावजूद इसके उनके खिलाफ ईडी कार्रवाई कर रही है। गहलोत ने कहा, "नेहरू ने आजादी के लिए जेल झेली, इंदिरा और राजीव ने देश की एकता के लिए बलिदान दिया, लेकिन आज उसी परिवार पर हमले हो रहे हैं।"
सचिन पायलट का चुनाव आयोग पर सवाल
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा, "महाराष्ट्र में वोटर्स से ज्यादा वोट डाले गए। चुनाव आयोग क्या कर रहा था? आज हर तरफ से संविधान पर हमले हो रहे हैं, हमें डटकर मुकाबला करना होगा।"