वक्फ संपत्तियों पर कांग्रेस नेताओं के कब्जे, हर वर्ष 99 लाख करोड़ से अधिक की लूट:— डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल

Photo Source : Self

Posted On:Thursday, April 17, 2025

जयपुर, 16 अप्रैल 2025। भारतीय जनता पार्टी की वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की प्रदेश कार्यशाला को संबोधित करते हुए अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने 65 साल तक मुसलमानों को केवल वोट बैंक माना और उनकी बेहतरी के लिए कोई कार्य नहीं किया। कांग्रेस के राज में मुस्लिम सिर्फ मोची, पेंटर, दर्जी, बैंड बाजा बजाने वाला और पंचर निकालने वाला बनकर रह गया। वहीं भाजपा के महज 11 साल के कार्यकाल में केंद्रीय नौकरियों में 5 प्रतिशत के मुकाबले 9.5 प्रतिशत भागीदारी मुस्लिम वर्ग से है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक मानती है, वहीं भाजपा गर्व और स्वाभिमान के साथ अपने आप को भारतीय कहने वाले नागरिक के रूप में उनको खड़ा करना चाहती है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का मानते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको सिरे से नकारते हुए देश के संसाधनों पर पहला हक देश के गरीबों का मानकार बिना किसी जाति भेद भाव के काम किया। जिसका परिणाम है कि 15 प्रतिशत आबादी वाला मुस्लिम समाज आज पीएम आवास योजना में 31 प्रतिशत, उज्जवला योजना में 37 प्रतिशत, मुद्रा में 36 प्रतिशत, जनधन योजना में 42 प्रतिशत, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 33 प्रतिशत और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन गारंटी योजना में 70 प्रतिशत लाभान्वित हुआ है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने वक्फ का जिक्र करते हुए कहा कि कुरान कहती है कि किसी को चार पैसा दो तो उसे लिखो, गवाह के हस्ताक्षर करवा लो, ताकि विवाद की स्थिति में साक्ष्य हो। पर वक्फ संपत्तियों के मामले में बिना किसी लिखाई—पढाई और साक्ष्य के किसी भी गरीब व्यक्ति की संपत्ति कैसे ले सकते है। उन्होंने कहा कि आज जो लोग इस बिल सुधार का विरोध कर रहे है, वो वे लोग है जो इन वक्फ की संपत्तियों को खुर्द बुर्द करने में माहिर है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि 2006 की सच्चर कमेटी की रिपोर्ट बताती है कि 2006 तक 6 लाख एकड की 4.5 लाख वक्फ संपत्तियां थी। इनसे कमाई 12 हजार करोड़ रूपए प्रतिवर्ष होनी चाहिए थी, लेकिन 163 करोड़ रूपए ही कमाई दिखाई जाती रही। 11837 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष मजहबी और कांग्रेसी नेता लूटते रहे। वक्फ संपत्तियों के मैनेजर मुतवल्ली इन संपत्तियों के मालिक बनकर लूट रहे है। इतना ही नहीं, 2006 से 2025 तक वक्फ की संपत्तियों में बेहताशा वृद्धि हुई। पहले जहां 6 लाख एकड़ जमीन थी, वहीं 2025 तक 37 लाख 94 हजार एकड़ जमीन वक्फ की हो गई। लेकिन वक्फ को इन संपत्तियों से कमाई पहले 163 करोड़ होती थी, जो बाद में बढ़ कर महज 166 करोड़ ही हुई। जबकि इन संपत्तियों से 1 लाख करोड़ रूपए की प्रतिवर्ष कमाई होनी चाहिए, जिसका उपयोग गरीब मुस्लिमों के कल्याण के लिए, उनकी समृद्धि और उत्थान के लिए होना चाहिए था। उस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग की एक रिपोर्ट आई, जिसमें बताया गया कि कर्नाटक की 54 हजार वक्फ संपत्तियों में से 29 हजार संपत्तियों को खुर्द बुर्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे, सीके जाफर शरीफ, सीएम इब्राहिम, रहमान खान जैसे नेताओं ने इन संपत्तियों को कब्जाने का काम किया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि जयपुर में ही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव फजलु रहमान ने हिदायत ट्रस्ट की संपत्तियों को बेचकर अफजल विहार के नाम से कॉलोनियां बसा दी। नए कानून का विरोध करने वाले ऐसे ही लोग है जिनके पास वक्फ की संपत्ति से अनाधिकृत कमाई हो रही है या उस संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया है। प्रदेश प्रभारी डॉ अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर मुस्लिम व्यक्ति से संप​र्क करेंगे और उन्हें बताएंगे कि 1 लाख करोड़ रूपए से प्रतिवर्ष वक्फ की कमाई होने लगेगी तो उनके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे नए विकास के द्वार खुलेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि नया कानून मुस्लिमों के कल्याण के लिए है। इससे गरीब मुसलमानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कांग्रेस सहित विपक्षी नेताओं ने भ्रामक प्रचार का सकारात्मक पक्ष रखते हुए माकुल जवाब दें। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेसी दुष्प्रचार करते थे कि भाजपा आएगी तो मुसलमानों को खा जाएगी, आज 11 साल के शासन में मु​सलमानों की तरक्की हुई है और उन्हें प्रत्येक योजनाओं का लाभ मिला। कांग्रेस एवं अन्य दलों के लिए मुसलमान वोट का औजार है, जबकि भाजपा के लिए मुसलमान देश के सम्मानित नागरिक है। इसलिए मोदी जी कहते है कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है तो समाज का कोई भी वर्ग विकास ​में अपनी भागीदारी से पिछड़ना नहीं चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास देश की ​सर्वाधिक संपत्ति होने के बावजूद उसका उपयोग मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए नहीं हो रहा है, जबकि संपत्ति बढ़ रही है। इस लिए जरूरी है कि अल्लाह की संपत्ति पर डाका डालने वाले लूटेरों को समाज के सामने बेनकाब किया जाए और वक्फ जिस उद्देश्य से किया जाता है, उस उद्देश्य को पूरा करते हुए यतीम बच्चों, मजलुम मुसलमानों एवं बेवा और तलाकशुदा महिलाओं को लाभान्वित किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों की आदत हो गई है कि वे हर अच्छे कार्य का विरोध करते है और समाज में अफवाह फैलाते है। उन्होंने समाज में सीएए को लेकर भी मुसलमानों की नागरिकता समाप्त हो जाएगी जैसी बे​बुनियाद अफवाह फैलाई थी, आज वे लोग कहा है। ऐसी ही अफवाह वक्फ कानून के खिलाफ फैलाने की कोशिश कर रहे है जो कि देश और समाज के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि नया कानून गरीब मुसलमानों, महिलाओं और अन्य वर्गों के अधिकारों की रक्षा करने वाला है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा​ कि पहले किसी भी संपत्ति पर वक्फ का दावा कर दिया जाता था, गरीब अपने अधिकार के लिए लड़ भी नहीं सकता था। अब उसे 90 दिन के लिए नोटिस दिया जाएगा और वह अपने अधिकारों की रक्षा करने में समृद्ध होगा। इससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा, अवैध दावें रूकेंगे और संपत्तियों के प्रमाणिकरण से उनका उपयोग नियमानुसार सुनिश्चित करवाया जाएगा। ​इससे होने वाली आय को मुस्लिम समुदाय पर खर्च किया जाएगा। जिसका लाभ गरीब मुसलमानों को मिलेगा। आज जो विरोध कर रहे है वे मुसलमानों के भले के लिए नहीं, बल्कि अपनी खुलती हुई पोल के कारण कर रहे है।
कार्यशाला में मंच पर भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, कानून मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे। इससे पूर्व अभियान के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी, वहीं मंच संचालन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित हमीद खान मेवाती ने किया।


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.