जयपुर । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में 1 दिसंबर सोमवार से कार्यकर्ता सुनवाई शुरू की गई। पार्टी द्वारा दिसंबर माह के चार सप्ताह के लिए उप मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों की कार्यकर्ता सुनवाई का विस्तृत शिड्यूल जारी किया गया है।
दाधीच ने बताया कि प्रथम सप्ताह में 2 दिसंबर, मंगलवार को कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबूलाल खराड़ी तथा 3 दिसंबर बुधवार को गजेन्द्र सिंह खींवसर और मंजू बाघमार कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे।
इसी तरह द्वितीय सप्ताह में 8 दिसंबर सोमवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और झाबर सिंह खर्रा, 9 दिसंबर मंगलवार को डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और हीरा लाल नागर तथा 10 दिसंबर बुधवार को कन्हैया लाल चौधरी और के. के. विश्नोई कार्यकर्ताओं के क्षेत्र की समस्याएं सुनेंगे।
वहीं तृतीय सप्ताह में 15 दिसंबर सोमवार को मदन दिलावर और गौतम कुमार दक, 16 दिसंबर मंगलवार को जोगाराम पटेल और संजय शर्मा तथा 17 दिसंबर बुधवार को सुरेश सिंह रावत और जवाहर सिंह बेडम द्वारा कार्यकर्ता सुनवाई की जाएगी।
चतुर्थ सप्ताह में 22 दिसंबर सोमवार को अविनाश गहलोत और विजय सिंह चौधरी तथा 23 दिसंबर मंगलवार को सुमित गोदारा और हेमन्त मीणा सुनवाई करेंगे। प्रदेश कार्यालय में आयोजित इन सुनवाई दिवसों पर कार्यकर्ता अपनी समस्याएँ प्रस्तुत कर सकेंगे। इस दौरान सभी तारीखों पर पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।