कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद, सर्व समाज और भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार शाम को आदर्श नगर के जनता कॉलोनी पर प्रदर्शन कर आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोला और आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा प्रत्याशी अशोक परनामी जी, रामचरण बोहरा, आदर्श नगर वार्ड नंबर 90 के पार्षद सुनील दत्ता जी, जन सेवक महेंद्र जुनैजा जी, मोनिका अग्रवाल जी, पवन कानूनगो और एडवोकेट पीयुष अग्रवाल जी आदि ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। अशोक परनामी जी की अगुआई में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौराहा पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।
पार्षद सुनील दत्ता ने कहा कि देश के एक प्रांत में धर्म नाम पूछकर गोलीबारी करते हुए आतंकियों ने स्पष्ट कर दिया कि वो किसे निशाना बनाना चाहते थे। ऐसे में अब सरकार को आरपार की लड़ाई का ऐलान कर आतंक के हर अड्डे पर गोलियों की बौछार कर इन्हें जड़ मूल से समाप्त कर देना चाहिए। इनके साथ मिले हर स्थानीय देशद्रोही को भी मौत के घाट उतारा जाना चाहिए। तभी आगे से कोई उनकी मदद को आगे नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि बिना स्थानीय मदद के इतना बड़ा हमला मुमकिन नहीं था। इसलिए पहले उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो, जो इस हमले में छद्म रूप से मदद कर रहे हैं। विहिप के पंडित राजेश दवे ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से आर्थिक बहिष्कार की बात करते हुए कहा कि अब जब वो लोग धर्म पूछ कर गोली मार रहे हैं, तो हमें भी नाम पूछकर खरीदारी करने की जरूरत है।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद रामचरण जी बोहरा , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रणामी जिला मंत्री कुलवंत सिंह , आदर्श नगर विधानसभा प्रकोष्ठ पवन कानून,आदर्श नगर मंडल अध्यक्ष डॉक्टर के एम पारीक ,पार्षद एडवोकेट सुनीलदत्ता, जन सेवक महेंद्र जुनेजा, पार्षद श्याम सुंदर सैनी, कमल सैनी ,बंटी भाई ,पीयूष अग्रवाल, पार्षद प्रत्याशी मोनिका अग्रवाल, श्री कृष्णा लश्करी, नरेश सोखीया, हरिशंकर खंडेलवाल ,मोहित खंडेलवाल,मोहित सिंगल, गोपेश्वर गुप्ता, मनोहर सिंह,हर्षित कानूनगो, काकू भाई,शिव अरोड़ा ,विजेता खंडोलिया, अलका खंडेलवाल, नेमीचंद, राजेंद्र चांवरिया, धर्मेंद्र भदौरिया संजय बारेसा प्रवीण मदान ,एवं आदि सर्व हिन्दू समाज आदर्श नगर एवं सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में इस कार्य का पूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शांति और सौहार्द की अपील की। मौके पर आए हुए सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जन मोमबत्ती जलाकर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए।