महेंद्र जुनैजा, जन सेवक: वार्ड 90 में काफी समय से जो अंकुर रोड से जनता कॉलोनी रोड पर एक थड़ी जो कि राजेश कुमावत और महेश कंछला चाय की स्टाल में चाय के व्यवसाय की आड़ में उसमें शराब व नशे का व्यवसाय करते थे पार्षद एडवोकेट सुनील दत्त जी के समझाने पर भी उसने इस शराब व नशे की व्यवसाय को नहीं छोड़ा अंततःपार्षद एडवोकेट सुनील दत्त जी के द्वारा सख्त कार्रवाई करने पर थाना आदर्श नगर पुलिस द्वारा उसे पकड़वाया गया।
पुलिस थाना आदर्श नगर SHO धर्म सिंह जी और थाने की पूरी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने सूचना देते ही तुरंत कार्रवाई कर पड़कर थाने में ले आए और उसे दंडित किया गया, और थाना आदर्श नगर sho धर्म सिंह और पार्षद एडवोकेट सुनील दत्ता ,जन सेवक महेंद्र जुनेजा के सामने क्षमा पत्र में माफी मांगी और भविष्य में शराब व नशे का व्यवसाय नहीं करेगा ऐसा लिखित में दिया, और जहां थड़ी लगाकर व्यवसाय करता था उसे थड़ी को भी वहां से हटा देगा ,और भविष्य में ऐसा कार्य नहीं करेगा।
इस कार्य में इसके भाई महेश कंछला ने सहयोग किया था उसने भी लिखित में माफीनामा लिखा और भविष्य में शराब और नशे के व्यवसाय में साथ नहीं देगा और ना ही किसी से अभद्र व्यवहार करेगा ।
पार्षद एडवोकेट सुनील दत्ता और जनसेवक महेंद्र जुनेजा के प्रयास के द्वारा यह कार्य हो सका। वार्ड 90 में अगर किसी प्रकार का शराब या नशे का व्यवसाय की सूचना किसी को भी अगर हो तो वह निसंकोच वार्ड 90 के पार्षद एडवोकेट सुनील दत्ता जी से और जन सेवक महेंद्र जुनेजा जी से संपर्क कर सकता है ।