जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए श्याम नगर थाना क्षेत्र के एक पीजी हॉस्टल से इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी धौलपुर का रहने वाला है और उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि यह बदमाश धौलपुर में अवैध हथियार से फायरिंग कर फरार हुआ था और जयपुर में छिपकर बाइक चोरी और उन्हें बेचने का काम कर रहा था।
श्याम नगर SHO दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम लवकुश गुर्जर उर्फ काना (22) है, जो धौलपुर के कंचनपुर का रहने वाला है। पिछले कुछ दिनों से जयपुर में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले। इन फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू हुई और आखिरकार उसे एक पीजी हॉस्टल में दबोच लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि लवकुश पर धौलपुर में दो मुकदमे दर्ज हैं और वह बाड़ी इलाके में फायरिंग करने के बाद यहां आकर छिपा हुआ था। फरारी के दौरान उसने जयपुर शहर में बाइक चोरी की और उन्हें बेचकर अपना खर्चा चला रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से श्याम नगर इलाके से चोरी की गई R-15 पावर बाइक बरामद की।
इसी कड़ी में शुक्रवार रात दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से प्रताप नगर इलाके से चोरी की गई अपाचे बाइक भी जब्त की। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी की गई अन्य गाड़ियां कहां बेची गईं।