जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक होटल में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा। हिम्मतपुरा स्थित कैएलम अथर्वा पैलेस एंड रेस्टोरेंट में आयोजित इस पार्टी में करीब 50 युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले। पुलिस ने मौके से शराब की 11 बोतलें और बीयर की 82 बोतलें जब्त कीं। होटल संचालक मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी सादा वर्दी में होटल पहुंचे और वहां नाचते-झूमते युवाओं को रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद बगरू और बिंदायका थानों से पुलिस बल बुलाकर सभी को हिरासत में लिया गया। 40 युवकों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस और 10 युवतियों के खिलाफ धारा 172 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। होटल संचालक पर शराब परोसने और बिना अनुमति पार्टी कराने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, होटल में बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही थी और मौके पर भारी मात्रा में खाली बोतलें भी मिलीं। छापेमारी के दौरान युवक-युवतियां पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन सभी को पकड़ लिया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और होटल की अनुमति संबंधित दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।