जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में मंगलवार शाम एक घरेलू विवाद ने दोनों जीवन ले लिया। गोविंद नगर स्थित घर में पति-द्वारा पत्नी की हत्या और उसके बाद खुदकुशी का मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार, दाउदयाल शर्मा (51) ने गुस्से में अपनी पत्नी बबीता (46) का चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी उनके बेटे प्रशांत शर्मा (21) ने पुलिस को दी।
जामडोली थाना SHO प्रहलाद नारायण ने बताया कि प्रशांत मंगलवार शाम करीब 5 बजे गोविंददेवजी के दर्शन करने गया था। घर से बाहर निकलने के महज 7 मिनट बाद उसके पिता ने उसे कॉल कर बताया कि उनकी पत्नी अपनी मां के पास हरियाणा के अम्बाला जाने की जिद्द कर रही थी। पिता ने कहा कि वह इसे अम्बाला नहीं जाने देंगे क्योंकि अगले दिन बहनें घर आने वाली थीं।
पुलिस ने बताया कि दाउदयाल और बबीता के बीच आपसी विश्वास की कमी और लगातार होने वाले झगड़े इस त्रासदी का कारण बने। झगड़े के दौरान गुस्से में दाउदयाल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली।
शाम करीब 6:30 बजे जब प्रशांत घर लौटे, तो माता-पिता दोनों के शव घर में पाए गए। बेटे की शिकायत पर जामडोली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।