जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। खासकर पहलगाम हमले के बाद जयपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने सक्रियता बढ़ा दी है। हाल ही में यहां 100 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से जांच के बाद 52 लोगों के फर्जी दस्तावेज पाए गए। ये सभी जयपुर में वर्षों से गलत पहचान के सहारे रह रहे थे। पकड़े गए लोगों को अब जेल भेजा गया है।
जयपुर के साथ-साथ अजमेर में भी पुलिस ने तलाशी अभियान को तेज कर दिया है। पहले से चल रहे स्पेशल टास्क फोर्स के अभियान के तहत क्रिश्चनगंज थाना पुलिस ने ईदगाह कॉलोनी समेत कई इलाकों में दबिश देकर करीब 250 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन सभी के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है कि कहीं उन्होंने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश तो नहीं किया।
कोटा और जैसलमेर जैसे शहरों में भी पुलिस अलर्ट पर है। कोटा में एसपी के नेतृत्व में बनी सात टीमें दस्तावेज जांच का काम कर रही हैं और आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है। उधर, जैसलमेर की सीमावर्ती इलाकों में भी घुसपैठ रोकने को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही है। पूरे प्रदेश में संदिग्धों की पहचान और उनके दस्तावेजों की वैधता जांचने का अभियान जोरों पर है।