जयपुर न्यूज डेस्क: रविवार रात जयपुर से मुंबई पहुंची इंडिगो की एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उसमें बम से उड़ाने की धमकी वाली चिट्ठी मिली। यह चिट्ठी फ्लाइट के बाथरूम में पाई गई। फ्लाइट सुरक्षित तरीके से अपने तय समय पर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी थी और सभी यात्री उतर चुके थे।
करीब रात 9 बजे एयरलाइंस स्टाफ को जब यह चिट्ठी मिली, तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी। चिट्ठी मिलने की खबर से पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क हो गया और मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक्शन लिया गया।
एहतियातन मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई, हालांकि इसका असर एयरपोर्ट के बाकी ऑपरेशंस पर नहीं पड़ा। फ्लाइट की पूरी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। राहत की बात रही कि यात्री पहले ही सुरक्षित बाहर निकल चुके थे।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी भरी चिट्ठी आखिर फ्लाइट में किसने और क्यों रखी। सुरक्षा एजेंसियां CCTV फुटेज खंगाल रही हैं और फ्लाइट में सवार यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।