जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में एक गंजे चोर ने पुलिस को महीनों तक चकमा देकर हैरान कर दिया। दिल्ली का रहने वाला यह शातिर चोर नकली बाल पहनकर चोरी करता था, जिससे सीसीटीवी कैमरे में वो लटों वाले सामान्य व्यक्ति की तरह दिखता था।
कैसे करता था चकमा:
यह गंजा चोर चोरी के वक्त विग पहनकर अपार्टमेंट्स में घुसता और फिर वारदात के बाद विग उतारकर गायब हो जाता। इससे उसकी पहचान छुप जाती थी और पुलिस लंबे समय तक लट वाले चोर को ढूंढती रही।
मालवीय नगर में पकड़ा गया:
8 मई 2025 को मालवीय नगर की युडीबी बिल्डिंग में एक फ्लैट से लैपटॉप, मोबाइल और 50 हजार रुपये कैश चोरी होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में बालों वाला एक व्यक्ति नजर आया, जो सभ्य और सामान्य दिखता था। लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो असलियत सामने आई - वो शख्स पूरी तरह से गंजा था।
दिल्ली का रहने वाला:
पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम योगेश है और वह दिल्ली के सदन इलाके का रहने वाला है। वह रोजाना दिल्ली से जयपुर आता और यहां चोरियों को अंजाम देकर वापस चला जाता था।