जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में बदमाशों द्वारा कॉलोनी पर कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। हथियारों, लाठी-डंडों से लैस करीब 25 बदमाश कारों और एसयूवी में सवार होकर आए और प्लॉटों की चारदीवारी तोड़ने लगे। जब स्थानीय लोग इकट्ठा हुए तो उन्होंने डराने के लिए पांच राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस के अनुसार, अग्रसेन बिहार निवासी मोनू बंजारा ने शिकायत दर्ज करवाई है। यह घटना पदमपुरा रोड स्थित अरिहंत एन्क्लेव आवासीय स्कीम में हुई, जहां मकानों की चारदीवारी के साथ बिजली कनेक्शन भी हो चुके हैं। शुक्रवार दोपहर, कई गाड़ियों में आए बदमाशों ने कॉलोनी में घुसकर दहशत फैलाने की कोशिश की। लोगों के विरोध करने पर उन्होंने लाठियों और हथियारों का प्रदर्शन किया और प्लॉटों की दीवारें गिरा दीं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कॉलोनी के आसपास संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलोनीवासियों की लिखित शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।