जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में एक बड़े खुलासे ने पुलिस और व्यापारियों दोनों को चौका दिया है। यहां एक व्यापारी से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो शातिर बदमाशों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि दोनों आरोपी न सिर्फ गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई और हरि बॉक्सर के लिए काम कर रहे थे, बल्कि इनका नेटवर्क विदेशों से ऑपरेट किया जा रहा था। गिरफ्तार बदमाशों में एक नाम मान प्रजापति है, जो पहले सीआरपीएफ में जवान रह चुका है और अब फाइनेंस के नाम पर वसूली करता था।
पुलिस की जांच में सामने आया कि ये दोनों आरोपी जयपुर समेत देश के कई बड़े शहरों में कारोबारियों की सोशल मीडिया से जानकारी जुटाते थे और फिर धमकी देकर मोटी फिरौती की मांग करते थे। ये सारा काम फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे ऐप्स के जरिए किया जा रहा था। मान प्रजापति और उसका साथी नेत्रपाल सिंह जयपुर में अनमोल बिश्नोई और हरि बॉक्सर के लिए जमीन खाली करवाने और पैसों की उगाही जैसे काम कर रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई डीसीपी क्राइम कुंदन कवरीया के निर्देशन में हुई। एएसआई ओमप्रकाश को जैसे ही इस गिरोह की जानकारी मिली, टीम ने कुंडा और लालकोठी इलाके में दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं जिनमें हरि बॉक्सर से संपर्क के सबूत मिले हैं।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि जयपुर में और कितने व्यापारी इस गैंग के निशाने पर थे। साथ ही यह भी जानने की कोशिश हो रही है कि अनमोल बिश्नोई जैसे गैंगस्टर विदेशों में बैठकर भारत में किस तरह से सोशल मीडिया के जरिए डर का साम्राज्य फैला रहे हैं। इस खुलासे ने यह साफ कर दिया है कि गैंग अब डिजिटल तकनीक से संगठित अपराध को नए स्तर पर ले जा चुके हैं।