जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के सेज इलाके में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। दरअसल, हत्या आरोपी ने अपने ही रिश्तेदार की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर इसलिए कर दी क्योंकि उसे मृतक का उसके घर आना पसंद नहीं था। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी बनवारी बैरवा को रामदेवरा के शराब ठेके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
हत्या की घटना 9 जुलाई को सामने आई थी, जब प्रेमपुरा रोड पर युवक की लहूलुहान लाश मिली थी। मृतक की पहचान तौफान बैरवा के रूप में हुई। पुलिस को मृतक के शरीर पर चाकू के कई वार के निशान मिले थे। जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी रिश्तेदार थे और दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव था। हत्या से पहले आरोपी ने तौफान से झगड़े की बात भी कबूल की है।
आरोपी बनवारी बैरवा ने पूछताछ में बताया कि वह तौफान का उसके घर आना पसंद नहीं करता था और कई बार मना भी कर चुका था। वारदात से पहले उसने तौफान को दो बार बहाने से बाहर बुलाया लेकिन हत्या करने का मौका नहीं मिला। आखिरकार शराब पार्टी के दौरान प्रेमपुरा रोड पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और बाइक लेकर फरार हो गया।
हत्या के बाद बनवारी रामदेवरा दर्शन के बहाने वहां छिप गया था, लेकिन शराब की लत के चलते उसे ठेके से दबोच लिया गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।