जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में मोबाइल फोन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शिप्रापथ थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महिमा नगर विस्तार, मुहाना से भरतपुर निवासी ऋतिक शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो नशे की लत के चलते बाइक से मोबाइल झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता था।
थानाप्रभारी राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें आरोपी की हरकतें कैद मिलीं। बीते कुछ महीनों से शिप्रापथ इलाके में मोबाइल झपटमारी की लगातार शिकायतें आ रही थीं, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया सूचना के जरिए ऋतिक तक पहुंच बनाई।
पूछताछ में सामने आया कि ऋतिक अकेले या अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर सड़क पर चलते लोगों का मोबाइल झपटता था, खासकर उन लोगों को जो फोन पर बात करते वक्त लापरवाही बरतते थे। उसका अंदाज इतना तेज और शातिर था कि वारदात के बाद आसानी से फरार हो जाता था। पुलिस ने फिलहाल उसे गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
जयपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके गिरोह की तलाश जारी है। इलाके में बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों को अब कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।