जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान के जयपुर जिले से सामने आए एक चौंकाने वाले मामले ने ‘लुटेरी दुल्हन’ के किस्सों में एक नया पन्ना जोड़ दिया है। किशनगढ़ रेनवाल थाना क्षेत्र के भादवा गांव में एक दूल्हे की सतर्कता ने न सिर्फ उसे ठगी का शिकार बनने से बचा लिया, बल्कि एक पूरे गैंग की योजना को भी नाकाम कर दिया। शादी की रात यानी सुहागरात पर जो कुछ होने वाला था, उसकी आशंका दूल्हे को पहले ही हो गई थी। इसी कारण उसने चालाकी से अपने दोस्तों को पहले ही बुला लिया।
रात में अचानक चार लोग एक कार से आए और खुद को दुल्हन के रिश्तेदार बताने लगे। लेकिन दूल्हे ने समय रहते अपने दोस्तों के साथ मिलकर इन चारों को पकड़ लिया और गांव वालों की मदद से पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। मामला तब तूल पकड़ गया जब पुलिस खुद शोर सुनकर मौके पर पहुंची। पूछताछ में दूल्हे ने कहा कि ये लोग दुल्हन को भगाने आए थे, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब दुल्हन ने इनसे किनारा कर लिया और साफ कहा कि वह इन लोगों को जानती तक नहीं।
घटना में किसी भी पक्ष ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है, फिर भी पुलिस ने सभी चार लोगों को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया है और जांच शुरू कर दी है। इस मामले ने इलाके में खलबली मचा दी है। ग्रामीणों के मुताबिक कई बार ऐसे गिरोह भोलेभाले लोगों से शादी कर उन्हें लूट लेते हैं और फिर रातों-रात फरार हो जाते हैं।
फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या वाकई दुल्हन किसी ऐसे गिरोह से जुड़ी है या मामला किसी और दिशा में मुड़ रहा है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि अब दूल्हा-दुल्हन एक साथ हैं या नहीं? लेकिन एक बात तय है — दूल्हे की चालाकी और सतर्कता आज इलाके में मिसाल बन चुकी है।