जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर सेंट्रल जेल से फरार होने की साजिश रचने वाले 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में चार बंदी और उनकी मदद करने वाले पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों सुरेश कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, अमित और विकास को निलंबित भी कर दिया है।
यह मामला तब सामने आया जब इलाज के बहाने जेल से कुछ बंदियों को एसएमएस अस्पताल लाया गया था। इसके बाद चालानी गार्डों ने उन बंदियों को महिलाओं से मिलने के लिए होटल में ले जाने का प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में पुलिसकर्मी के अलावा बंदियों के सहयोगी भी शामिल हैं, जिनके नाम हिना, रमजान, आकाश और राहुल हैं। पहले ही दो अलग-अलग होटलों से बंदी रफीक, भंवर, अंकित और करण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
जेल के चिकित्सक, सेवादार, बंदी और उनके रिश्तेदारों की भूमिका को लेकर जांच अब भी जारी है। पुलिस इस मामले में और सख्ती दिखा रही है ताकि जेल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।