फिल्म 'नादानियां' के जरिए इब्राहिम अली खान ने डेब्यू किया है। इस फिल्म में खुशी कपूर भी नजर आई हैं। फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को मिल रही ट्रोलिंग पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने इस महीने फिल्म 'नादानियां' से डेब्यू किया है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसमेंइब्राहिम के साथ खुशी कपूर नजर आई हैं। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है, उल्टा ट्रोलिंग हो रही हैं। इब्राहिम औरखुशी को भी ट्रोल किया जा रहा है। इस पूरे मामले पर हाल ही में फिल्म के निर्माता करण जौहर ने प्रतिक्रिया दी है।
इब्राहिम अली खान को करण जौहर ने लॉन्च किया है। फिल्म 'नादानियां' धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। खुशी और इब्राहिमकी ट्रोलिंग पर अब तक कई सेलेब्स उनका बचाव कर चुके हैं। अब हाल ही में करण जौहर ने दोनों सितारों का बचाव किया है।
करण जौहर आज मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'अकाल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। यहां उनसे 'नादानियां' को मिल रहेनेगेटिव रिव्यूज पर सवाल किया गया। करण जौहर ने 'नादानियां' की अलोचना पर कहा, 'मैं बस ये ही कहूंगा, एक पुरानी फिल्म काअल्फाज है कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना...छोड़ो बेकार की बातें, बीत न जाए रैना'।
करण से पहले हंसल मेहता, विक्रम भट्ट और सोनू सूद जैसी हस्तियां भी इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के सपोर्ट में आ चुके हैं।विक्रम भट्ट ने तो यहां तक कह दिया कि इब्राहिम एक बहुत बड़े स्टार बनेंगे। बता दें कि फिल्म 'नादानियां' 07 मार्च को नेटफ्लिक्स पररिलीज हुई। इसे शॉना गौतम ने प्रोड्यूस किया है।
Check Out The Post:-