जयपुर बम बलास्ट की 16वीं बरसी पर हुई सामुहिक हनुमान-चालीसा:हजारों की संख्या में सर्व समाज के श्रद्धालुओं ने दिया एकता व अखण्डता का संदेश, देखें अद्भुत वीडियो
जयपुर बम धमाकों की 16वीं बरसी पर जयपुर के लोग सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के बाहर एकत्र हुए और बम धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर 13 मई 2008 को हुए बम विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भगवान हनुमान की एक सुंदर झांकी सजाई गई, जिसमें सभी वर्गों के हजारों भक्तों ने भाग लिया।
इस दौरान श्रद्धालुओं का एक सिरा सांगानेरी गेट पर था तो दूसरा सिरा बड़ी चौपड़ को छू रहा था. 3 जून, 2023 के बाद से चारदीवारी के इतिहास में दूसरी बार, भक्तों ने सड़क पर बैठकर दूधिया रोशनी में हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों की करतब के बीच शंख की ध्वनि ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जयश्री राम और भारत माता के जयघोष के बीच हुए कार्यक्रम में युवा और बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. उत्साहित लोगों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। इससे पहले सांगानेरी गेट के सामने हनुमान मंदिर में सजाई गई फूल बंगला झांकी में हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।