Today's History in Hindi : जानिए, 14 अक्टूबर के इतिहास के बारे में जिसके कारण आज का दिन इतिहास में अमर हो गया !

Photo Source :

Posted On:Friday, October 14, 2022

आज हम आपको आज के दिन यानी 14 अक्टूबर के बारे में कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताएंगे जिनसे आप आज तक अनभिग्य थे । तो चलिए अब आपको बिना देर करें इस दिन के बारे में कुछ खास बातें बता दें जिससे कि आप भी इस दिन के महत्व को समझ सके ।

14 अक्टूबर 1066 के दिन यानी आज के दिन ही हेस्टिंग्स के निकट विलियम के नेतृत्व में नॉर्मन सेना ने इंग्लैंड को हराया और वहाँ के राजा हेरॉल्ड द्वितीय की हत्या कर दी गई थी ।

14 अक्टूबर 1240 के दिन यानी आज के दिन ही भारत की प्रथम महिला शासिका रजिया सुल्तान की मौत हुई थी ।

14 अक्टूबर 1322 के दिन यानी आज के दिन ही स्कॉटलैंड की सेना ने अंग्रेजी राजा एडवर्ड द्वितीय को हराया था ।

14 अक्टूबर 1758 के दिन यानी आज के दिन ही हचकिर्क की लड़ाई में ऑस्ट्रियाई सेना ने प्रशिया को हराया था ।

14 अक्टूबर 1882 के दिन यानी आज के दिन ही शिमला में पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी ।

14 अक्टूबर 1884 के दिन यानी आज के दिन ही प्रसिद्ध क्रांतिकारी और ‘गदर पार्टी’ के संस्थापक लाला हरदयाल का जन्म हुआ था ।

14 अक्टूबर 1933 के दिन यानी आज के दिन ही जर्मनी ने मित्र राष्ट्रों के समूह से अलग होने की घोषणा की थी ।

14 अक्टूबर 1943 के दिन यानी आज के दिन ही जापान ने फिलीपींस की स्वतंत्रता की घोषणा की थी ।

14 अक्टूबर 1946 के दिन यानी आज के दिन ही हालैंड और इंडोनेशिया ने संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे ।

14 अक्टूबर 1948 के दिन यानी आज के दिन ही इजरायल और मिस्र के बीच युद्ध की शुरूआत हुई थी ।

14 अक्टूबर 1953 के दिन यानी आज के दिन ही भारत में संपदा शुल्क अधिनियम प्रभावी हुआ था ।

14 अक्टूबर 1956 के दिन यानी आज के दिन ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपने तीन लाख 85 हजार अनुयायियों के साथ कोचांदा में बौद्ध धर्म अपनाया था ।

14 अक्टूबर 1964 के दिन यानी आज के दिन ही डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर को 35 वर्ष की उम्र में अमेरिकी समाज में रंगभेद के विरुद्ध अहिंसात्मक आंदोलन के लिए नोबेल शांति पुरस्कृत किया गया था ।

14 अक्टूबर 1981 के दिन यानी आज के दिन ही होस्नी मुबारक मिस्र के चौथे राष्ट्रपति बने थें ।

14 अक्टूबर 1979 के दिन यानी आज के दिन ही जर्मनी के बॉन में परमाणु ऊर्जा के खिलाफ करीब एक लाख लोगों ने प्रदर्शन किया था ।

14 अक्टूबर 1999 के दिन यानी आज के दिन ही परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीटी) अमेरिकी सीनेट में नामंजूर किया था ।

14 अक्टूबर 2000 के दिन यानी आज के दिन ही अमेरिका ने पाकिस्तान सहित 22 देशों में अपने दूतावास बंद किये थे ।

14 अक्टूबर 2002 के दिन यानी आज के दिन ही बुसान में 14वें एशियाई खेलों का समापन हुआ था ।

14 अक्टूबर 2007 के दिन यानी आज के दिन ही अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने चिकित्सा और कृषि क्षेत्रों में परमाणु प्रौद्योगिकी के प्रयोग के लिए नेपाल को मंजूरी प्रदान की गई थी ।

14 अक्टूबर 2008 के दिन यानी आज के दिन ही भारतीय रिजर्व बैंक ने म्युचुअल फंड्स की जरुरतों को पूरी करने के लिए अतिरिक्त 200 अरब रुपये जारी करने की घोषणा की थी ।

14 अक्टूबर 2010 के दिन यानी आज के दिन ही दिल्ली में 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन हुआ था ।

14 अक्टूबर 2012 के दिन यानी आज के दिन ही नाइजीरिया की एक मस्जिद में बंदूकधारियों ने 20 लोगों की हत्या कर दी गई थी ।

आज के दिन जन्में व्यक्ति

14 अक्टूबर 1643 के दिन यानी आज के दिन ही मुग़ल बादशाह बहादुर शाह प्रथम का जन्म हुआ था ।

14 अक्टूबर 1981 के दिन यानी आज के दिन ही क्रिकेट और भारतीय जनता पार्टी के नेता गौतम गंभीर का जन्म हुआ था ।


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.