अभिनेता टाइगर श्रॉफ को आज हर कोई जानता हैं क्योंकि कई लोग इनके फैंन्स हैं । बता दें कि, फिल्म जगत में वह एक एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाते हैं । 2 फरवरी को टाइगर का जन्मदिन है । जैकी श्रॉफ ने बचपन में इनका नाम 'जय हेमंत श्रॉफ' रखा था, मगर जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया, तब उनका नाम 'टाइगर' रख दिया गया । इस बात को शायद आप हीं जानते हैं कि, बचपन से ही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रहे टाइगर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें सार्वजनिक नहीं करते । इन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है । आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में बताने जा रह हैं ।

बता दें कि, शुरुआती दौर में टाइगर का खेल और मार्शल आर्ट्स और डांस में अधिक मन लगता था । बता दें कि, उन्होंने चार साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था । हालांकि, बाद में चलकर उन्होंने अभिनय में ही अपना करियर बनाया । इन्होंने साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से अपने अभिनय की शुरूआत की हैं । पहली फिल्म के बाद लोगों ने खूब ट्रोल किया था। किसी ने टाइगर श्रॉफ के पिंक लिप्स का मजाक उड़ाया तो किसी ने उन्हें गर्ल लुक वाला बताया । टाइगर एक अच्छे डांसर भी हैं। वह माइकल जैक्शन के बहुत बड़े फैन हैं । इसके साथ ही आपको बता दें कि, साल 2014 में, उन्हें ताइक्वांडो में 'ब्लैक बेल्ट' से सम्मानित किया गया था।

टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में एक हैं जो सिगरेट या शराब का सेवन नहीं करते हैं । बता दें कि, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक दूसरे के काफी करीब हैं। अक्सर दोनों एक साथ इवेंट्स और सार्वजनिक जगहों पर स्पॉट किए जाते हैं । इसके साथ ही आपको बता दे टाइगर की नेट वर्थ 80 करोड़ रुपये है, वह एक फिल्म के लिए लगभग 8 करोड़ फीस चार्ज करते हैं इसके अलावा वो विज्ञापने के लिए भी 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं । टाइगर के पास BMW 5 Series, रेंज रोवर, जैगुआर है ।