Tiger Shroff Birthday: 8 साल के करियर में टाइगर ने बना ली है अथाह संपत्ति, मुंबई में हैं तीन घर,जीते हैं लग्जरी लाइफ

Photo Source :

Posted On:Wednesday, March 2, 2022

अ​भिनेता टाइगर श्रॉफ को आज हर कोई जानता हैं क्योंकि कई लोग इनके फैंन्स हैं । बता दें कि, फिल्म जगत में वह एक एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाते हैं । 2 फरवरी को टाइगर का जन्मदिन है । जैकी श्रॉफ ने बचपन में इनका नाम 'जय हेमंत श्रॉफ' रखा था, मगर जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया, तब उनका नाम 'टाइगर' रख दिया गया । इस बात को शायद आप हीं जानते हैं कि, बचपन से ही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रहे टाइगर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें सार्वजनिक नहीं करते । इन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है । आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में बताने जा रह हैं ।
Tiger Shroff reveals he wanted to play football and represent India -  Movies News

बता दें कि, शुरुआती दौर में टाइगर का खेल और मार्शल आर्ट्स और डांस में अधिक मन लगता था । बता दें कि, उन्होंने चार साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था । हालांकि, बाद में चलकर उन्होंने अभिनय में ही अपना करियर बनाया । इन्होंने साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से अपने अभिनय की शुरूआत की हैं । पहली फिल्म के बाद लोगों ने खूब ट्रोल किया था। किसी ने टाइगर श्रॉफ के पिंक लिप्स का मजाक उड़ाया तो किसी ने उन्हें गर्ल लुक वाला बताया । टाइगर एक अच्छे डांसर भी हैं। वह माइकल जैक्शन के बहुत बड़े फैन हैं । इसके साथ ही आपको बता दें कि, साल 2014 में, उन्हें ताइक्वांडो में 'ब्लैक बेल्ट' से सम्मानित किया गया था।
5 things you should know about Bollywood heartthrob Tiger Shroff (including  how he got those ripped abs) | South China Morning Post

टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में एक हैं जो सिगरेट या शराब का सेवन नहीं करते हैं । बता दें कि, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक दूसरे के काफी करीब हैं। अक्सर दोनों एक साथ इवेंट्स और सार्वजनिक जगहों पर स्पॉट किए जाते हैं । इसके साथ ही आपको बता दे टाइगर की नेट वर्थ 80 करोड़ रुपये है, वह एक फिल्म के लिए लगभग 8 करोड़ फीस चार्ज करते हैं इसके अलावा वो विज्ञापने के लिए भी 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं । टाइगर के पास BMW 5 Series, रेंज रोवर, जैगुआर  है ।


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.