Aaj Kyu Khas News Desk!!! बॉलीवुड की आशिकी गर्ल अभिनेत्री मशहूर श्रद्धा कपूर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं । बता दें कि, आज श्रद्वा कपूर को किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं । शायद आप इस बात को नहीं जानते होंगे मगर बेहतरीन अदाकारी के दम पर लोगों के दिलों में जहग बनाने वालीं अभिनेत्री एक अच्छी गायिका भी है । श्रद्धा अक्सर अपने इस हुनर को लोगों के सामने पेश करती नजर आती हैं । आपको बता दें कि, श्रद्वा जानेमाने विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं और इनकी माता का नाम शिवांगी कोल्हापुरी हैं । श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 में हुआ था । श्रद्धा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया लेकिन उन्होंने बाद में पढ़ाई छोड़ अभिनेत्री बनने का फैसला कर लिया ।

इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि, श्रद्वा कपूर ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले कॉफी शॉप में काम किया था । इस बात की पुष्टि श्रद्धा ने एक इंटरव्यू के दौरान की । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को 16 साल की उम्र में सलमान खान की फिल्म में काम करने का मौका मिला था, मगर उन्होंने इस आफॅर को ठुकरा दिया । इसके बाद उन्होंने साल 2010 में फिल्म तीन पत्ती से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की, जिसके बाद श्रद्धा फिल्म ‘लव का दि एंड’ में भी नजर आईं थी । हालांकि, उन्हें अपनी शुरुआती फिल्मों से कुछ खास पहचान नहीं मिली जिसके बाद अभिनेत्री ने साल 2013 में महेश भट्ट की फिल्म आशिकी 2 में काम किया और इस फिल्म ने श्रद्धा को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई ।

उसके बाद, श्रद्धा कपूर ने एक विलेन, हैदर, हसीना पार्कर, एबीसीडी 2, बागी, स्त्री और छिछोरे आदि फिल्मों में काम किया । वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा आखिरी बार फिल्म बागी 3 में नजर आई थीं । इस फिल्म में श्रद्धा के साथ टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसके आगे बता दें कि, आने वाले दिनो में श्रद्धा, लव रंजन की अनटाइटल फिल्म में नजर आने वाली हैं ।