स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 नवंबर का विशेष महत्व है क्योंकि यही वह दिन है जब राष्ट्र ने गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास करते हुए संविधान को अपनाया था। उसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दे दी। इसी वजह से इस दिन को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाया जाता है। देश-दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
26 नवंबर 1859 के दिन ही यानी आज के दिन ही चार्ल्स डिकन्स की ‘ए टेल ऑफ टू सिटीज’ का अंतिम साप्ताहिक अंक साहित्यिक पत्रिका ‘ऑल द इयर राउंड’ में प्रकाशित हुआ था ।
26 नवंबर 1865 के दिन ही यानी आज के दिन ही लुइस कैरोल की पुस्तक ‘एलिस इन वंडरलैंड’ अमेरिका में प्रकाशित किया गया था ।
26 नवंबर 1919 के दिन ही यानी आज के दिन ही भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद् राम शरण शर्मा का जन्म हुुआ था ।
26 नवंबर 1921 के दिन ही यानी आज के दिन ही देश में श्वेत क्रांति के जनक माने-जाने वाले वर्गीज कुरियन का भी जन्म हुआ था ।
26 नवंबर 1949 के दिन ही यानी आज के दिन ही देश में संविधान को अंगीकार किया गया। संविधान सभा के अध्यक्ष ने स्वतंत्र भारत के संविधान पर हस्ताक्षर किए थे ।
26 नवंबर 1967 के दिन ही यानी आज के दिन ही लिस्बन में बादल फटने से करीब 450 लोगों की मौत हो गई थी ।
26 नवंबर 1984 के दिन ही यानी आज के दिन ही इराक और अमेरिका ने कूटनीतिक संबंधों को पुन: स्थापित किया गया था ।
26 नवंबर 1992 के दिन ही यानी आज के दिन ही विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी ।
26 नवंबर 1998 के दिन ही यानी आज के दिन ही तुर्की के प्रधानमंत्री मेसुत यिल्माज ने संसद में अपनी सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद इस्तीफ़ा दिया था ।
26 नवंबर 2001 के दिन ही यानी आज के दिन ही नेपाल में 200 विद्रोही मारे गए थे ।
26 नवंबर 2006 के दिन ही यानी आज के दिन ही इराक बम धमाके में 202 लोगों की मौत हो गई थी ।
26 नवंबर 2008 के दिन ही यानी आज के दिन ही मुंबई के कई स्थानों पर आतंकवादी हमलों में 166 लोग मारे गए थे ।
26 नवंबर 2012 के दिन ही यानी आज के दिन ही अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी ।
26 नवंबर 2018 के दिन ही यानी आज के दिन ही नासा का इनसाइट मिशन सात महीने की यात्रा के बाद मंगल ग्रह पर उतरा था ।
26 नवंबर 2018 के दिन ही यानी आज के दिन ही अफगानिस्तान में पुलिस काफिले पर तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी ।
26 नवंबर 2019 के दिन ही यानी आज के दिन ही शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा गठबंधन ‘महा विकास आघाड़ी’ ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया गया था ।
26 नवंबर 2019 के दिन ही यानी आज के दिन ही ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के अधिकारों को सुनिश्चित करने संबंधी विधेयक संसद में हुआ पारित किया गया था ।