Happy Birthday Pran : घर चलाने के लिए होटलों में किया काम, 1947 के बंटवारे ने किया प्रभावित, 350 फिल्में कर बने विलेन ऑफ द मिलेनियम

Photo Source :

Posted On:Saturday, February 12, 2022

आज क्योंं खास न्यूज डेस्क् !!! अपनी दमदार आवाज से छह दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाले अभिनेता प्राण का आज 102वां जन्मदिन है । प्राण साहब का पूरा नाम प्राण किशन सिकंद था और उन्होंने साल 1942 में हिंदी सिनेमा में कदम रखा था । आपको बता दें कि, प्राण ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल निभाया था । एक वक्त लोगों ने अपने बच्चे का नाम प्राण रखना तक छोड़ दिया था । जिस देश में गंगा बहती है, उपकार, शहीद, पूरब और पश्चिम, राम और श्याम, जंजीर, डॉन और अमर अकबर एंथनी जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
Pran, the perfect gentleman and the perfect villain-Entertainment News ,  Firstpost


बंटवारे के बाद फिर शुरू किया सफर—

बता दें कि, साल 1947 में हुए बंटवारे के कारण फिल्म इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई, क्योंकि कई लोग बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे । ऐसे में प्राण ने दोबारा अपना फिल्मी सफर शुरू करने की ठानी और साल 1948 में देवानंद की फिल्म जिद्दी में काम किया और ये फिल्म उनके करियर को ट्रर्निंग पोंइट साबित हुइ और बस इस फिल्म के बाद अभिनेता प्राण ने पीछे मुड़कर नहीं देखा । आपको बता दें कि, प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को दिल्ली के बल्लीमारान के एक खानदानी रईस परिवार में हुआ था । पेशे से सिविल इंजीनियर प्राण के पिता लाला केवल कृष्ण सिकंद ब्रिटिश हुकुमत के दौरान सरकारी निर्माण का ठेका लिया करते थे । शायद आपको पता नहीं होगा मगर प्राण साहब बडे होकर एक फोटोग्राफर बनना चाहते थे और अपने इस सपने को पूर करने के लिए उन्होंने दिल्ली की ही एक कंपनी ‘ए दास एंड कंपनी’ में अप्रेंटिस के तौर पर काम भी किया ।
Legendary actor Pran passes away at 93 after prolonged illness

प्राण ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत हिंदी सिनेमा की फिल्म खानदान से मिला । इस फिल्म में अभिनेत्री नूरजहां ने मुख्य भूमिका निभाई थी इस फिल्म के मिलने से पहले प्राण साहब ने 8 महीने तक मरीन ड्राइव के पास ही मौजूद एक होटल में काम किया था ।  वहीं, अमिताभ बच्चन के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई जंजीर भी प्राण ने ही उन्हें दिलवाई थी । साल 2001 में उन्हें पद्मभूषण और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था । वह उन गिने-चुने एक्टर्स में से हैं जिन्हें नफरत के रूप में प्यार मिला । आपको बता दें कि, एक वक्त ऐसा भी आया जब 1960 से 70 के दशक में प्राण अपनी फिल्मों के लिए 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करते थे । आपको बता दें कि, केवल राजेश खन्ना और शशि कपूर को ही उनसे ज्यादा फीस मिलती थी । प्राण साहब ने लाहौर में 1942 से 1946 तक पूरे 4 साल में 22 फिल्मों में काम किया था और उसके बाद जब भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो उन्होंने हिंदि सिनेमा की तरफ रुख किया ।


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.