आज क्यों खास न्यूज डेस्क !!! आज फारूक शेख का 74वां जन्मदिन है । आज बेशक फारूक शेख इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने किरदारों के जरिए वह अपने फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं ।बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक ऐसी जगह बनाई हैं जिसको कोई भी नहीं हटा सकता हैं । ऐसे ही एक दिग्गज कलाकार का आज जन्मदिन है । जी हां, आज हम आपको दिग्गज अभिनेता फारूख शेख के बारे में बताने जा रहे हैं ।

फारूक साबह के बारे में ऐसा कहा जाता है कि, फारूक जितने अच्छे अभिनेता थे उतने ही अच्छे क्रिकेटर भी थे । कहा जाता है कि भले ही उन्होंने अपने करियर के लिए एक्टिंग को चुना, लेकिन उनका फोकस क्रिकेट पर था । फारूक शेख के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत फिल्म 'गरम हवा' से की थी । इस फिल्म के लिए उन्हें 750 रुपये मिले थे ।करीब 7 फिल्मों में साथ काम करने के बाद फारूक और दीप्ति काफी अच्छे दोस्त बन गए। उस समय उनकी और दीप्ति नवल की जोड़ी सुपरहिट रही थी।

कॉलेज के दिनों से ही अभिनय को लेकर गंभीर रहे फारूक ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं, लेकिन अभिनेत्री दीप्ति नवल के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया गया । अभिनेता फारूक शेख के निजी जीवन की बात की जाए तो, फारूक शेख ने अपनी कॉलेज की दोस्त रूपा जैन से शादी की हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फारूक शेख का 2013 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था ।