भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को और अन्य देशों में 1 जून को मनाया जाता है, जानें क्या है वजह !

Photo Source :

Posted On:Monday, November 14, 2022

इतिहास में 14 नवंबर की तारीख स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के तौर पर  मनाया जाता हैं । इस दिन को ‘बाल दिवस' के तौर पर मनाया जाता है । बता दें कि, यूपी के इलाहाबाद में 14 नवंबर 1889 को जन्मे जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से खासा लगाव था और बच्चे उन्हें ‘‘चाचा नेहरू'' के नाम से जाना जाता हैं ।

इतिहास में 14 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-

14 नवंबर 1681 के दिन यानी आज के दिन ही ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल को एक अलग रियासत बनाने की घोषणा की थी ।

14 नवंबर 1889 के दिन यानी आज के दिन ही  स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था ।

14 नवंबर 1922 के दिन यानी आज के दिन ही  ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने ब्रिटेन में रेडियो सेवा की शुरूआत की थी ।

14 नवंबर 1935 के दिन यानी आज के दिन ही आधुनिक जॉर्डन के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शाह हुसैन का जन्म हुआ था ।

14 नवंबर 1948 के दिन यानी आज के दिन ही  ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स का जन्म। वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप के सबसे बड़े पुत्र हैं ।

14 नवंबर 1955 के दिन यानी आज के दिन ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम का उद्घाटन हुआ था ।

14 नवंबर 1964 के दिन यानी आज के दिन ही आज के दिन को ‘बाल दिवस' के रूप में मनाने का आधिकारिक ऐलान किया गया था ।

14 नवंबर 1969 के दिन यानी आज के दिन ही अपोलो-12 को प्रक्षेपित किया गया, जो तीन अंतरिक्षयात्रियों को लेकर आकाश की अनंत गहराइयों को पार करते हुए चंद्रमा पर पहुंचा था ।

14 नवंबर 1973 के दिन यानी आज के दिन ही महारानी एलिजाबेथ की एकमात्र पुत्री राजकुमारी ऐनी ने फौज में लेफ्टिनेंट मार्क फिलिप्स से विवाह किया। यह शाही परिवार के किसी सदस्य का किसी आम शहरी से विवाह करने का विरला अवसर था ।

14 नवंबर 1991 के दिन यानी आज के दिन ही अमेरिका ने लॉकर्बी हमले के लिए लीबिया के दो गुप्तचर अधिकारियों को दोषी ठहराया और उन्हें अमेरिका के हवाले करने की मांग की थी ।

14 नवंबर 2006 के दिन यानी आज के दिन ही भारत तथा पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने नयी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान आतंकवाद निरोधक तंत्र विकसित करने पर सहमति जतायी थी ।

14 नवंबर 2008 के दिन यानी आज के दिन ही ‘मून इंपैक्ट प्रोब' चांद की सतह पर उतरा था  ।


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.