इतिहास कोई बेहतर शिक्षक नहीं हो सकता। इतिहास केवल घटनाओं के बारे में नहीं है बल्कि आप इन घटनाओं से बहुत कुछ सीख सकते हैं। इस कड़ी में हम जानेंगे कि आज 1 दिसंबर को देश-दुनिया में ऐसा क्या हुआ, कौन-सी बड़ी घटनाएं हुईं, जिन्होंने इतिहास के पन्नों पर अपनी छाप छोड़ी. आइए जानते हैं आज के दिन जन्मे लोगों और इस दिन दुनिया छोड़कर जाने वालों के बारे में और बात करेंगे।
1 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1 दिसंबर 1933 के दिन ही यानी आज के दिन ही काेलकाता और ढाका के बीच विमान सेवा की शुरूआत हुई थी ।
1 दिसंबर 1959 के दिन ही यानी आज के दिन ही बाहरी अंतरिक्ष से पृथ्वी का पहला रंगीन फोटो लिया गया था ।
1 दिसंबर 1963 के दिन ही यानी आज के दिन ही नागालैंड भारत का 16वां राज्य बना था ।
1 दिसंबर 1965 के दिन ही यानी आज के दिन ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की स्थापना हुई थी ।
1 दिसंबर 1976 के दिन ही यानी आज के दिन ही बांग्लादेश में जनरल जियाउर रहमान ने खुद को राष्ट्रपति घोषित किया गया था ।
1 दिसंबर 1988 के दिन ही यानी आज के दिन ही पाकिस्तान में आपातकाल की समाप्ति तथा राष्ट्रपति ग़ुलाम इशहाक ख़ान ने बेनजीर भुट्टो को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था ।
1 दिसंबर 1991 के दिन ही यानी आज के दिन ही एड्स जागरूकता दिवस (AIDS Day) की शुरुआत हुई थी ।
1 दिसंबर 2000 के दिन ही यानी आज के दिन ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान पर शस्त्र प्रतिबंध का समर्थन किया गया था ।
1 दिसंबर 2006 के दिन ही यानी आज के दिन ही नेपाल ने नए राष्ट्रगान, जिसमें राजा का नामो-निशान तक नहीं है, स्वीकृत किया था ।
1 दिसंबर 2007 के दिन ही यानी आज के दिन ही चीन के सान्या में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में चीन की इलांग जी लिन को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था ।
1 दिसंबर 2008 के दिन ही यानी आज के दिन ही हार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष शिवचन्द्र झा का निधन हुआ था ।
1 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
दसवें मुग़ल बादशाह रफ़ीउद्दाराजात का जन्म 1 दिसंबर 1699 में हुआ था ।
भारत के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले अंग्रेज़ व्यक्ति जॉर्ज सिडनी अरुंडेल का जन्म 1 दिसंबर 1878 में हुआ था ।
भारत के प्रसिद्ध गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक काका कालेलकर का जन्म 1 दिसंबर 1885 में हुआ था ।
भारत के सच्चे देशभक्त, क्रान्तिकारी, पत्रकार और समाज सुधारक राजा महेन्द्र प्रताप का जन्म 1 दिसंबर 1886 में हुआ था ।
भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक अनंता सिंह का जन्म 1 दिसंबर 1903 में हुआ था ।
परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक मेजर शैतान सिंह का जन्म 1 दिसंबर 1924 में हुआ था ।
प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक गुरुकुमार बालचंद्र पारुलकर का जन्म 1 दिसंबर 1931 में हुआ था ।
प्रसिद्ध समाज सेविका मेधा पाटकर का जन्म 1 दिसंबर 1954 में हुआ था ।
प्रसिद्ध भारतीय चरित्र अभिनेता राकेश बेदी का जन्म 1 दिसंबर 1954 में हुआ था ।