आज बॉलीवुड की अभिनेत्री पूजा भट्ट का 50वां जन्मदिन हैं । बता दें कि, पूजा भट्ट का जन्म 24 फरवरी 1972 को हुआ था । पूजा भट्ट इन दिनों भले अभिनय से दूर हों लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों का साथ काम किया है । इस बात को नकार नहीं सकता हैं कि, पूजा अपने दौर की सफल एक्ट्रेस में मानी जाती थी, लेकिन उनकी जिंदगी पर्दे के पीछे ज्यादा रोमांचक रही है । शायद आपको पता नहीं होगा मगर पूजा भट्ट की जिंदगी काफी विवादित रही । आज हम आपको उनकी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं ।

पूजा भट्ट का जन्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के घर में हुआ था और इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत केवल 17 साल की उम्र से ही कर दी थी । पूजा की डेब्यू फिल्म डैडी थी जो कि साल 1989 में आई थी उसके बाद पूजा ने दिल है के मानता नहीं, सड़क, सर, हम दोनों और चाहत सहित कई फिल्मों में काम किया । हालांकि, पूजा का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा ।

बता दें कि, एक समय महेश भट्ट और पूजा भट्ट तब विवादों में आ गए थे जब एक मैगजीन के कवर पर इनकी लिप-किस करते हुए तस्वीर छपी मगर उस तस्वीर के छपने के बाद में महेश भट्ट ने कहा था, ‘पूजा अगर मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता.’ मगर महेश भट्ट के इस बयान ने काफी बडा बवाल खडा कर दिया और इतना ही नहीं इस बयान के बाद महेश भट्ट को जान से मारने तक की धमकियां मिलने लगी थी ।

पूजा भट्ट ने साल 2003 में फिल्म ‘पाप’ का डायरेक्शन किया और उसी दौरान उनकी मुलाकात मनीष मखीजा से हुई जो कि नजदीकियों में बदल गई और कुछ ही दिनों में पूजा और मनीष ने शादी कर ली मगर उनकी शादी के महज कुछ साल के बाद में दोनों का तलाक हो गया । पूजा भट्ट ने फिल्म ‘जिस्म’ प्रड्यूस की थी, इसी दौरान वह ऐक्टर रणवीर शौरी के नजदीक आ गईं थी । हालांकि दोनों का रिलेशन बहुत अच्छा नहीं था और शराब के नशे में दोनों के बीच मारपीट भी हो गई ।

शायद आपको पता नहीं होगा मगर पूजा भट्ट को शराब भी पीने का शौक था जिसके कारण वो कई बार सुर्खियों में छाई रहीं ।