मां वैष्णो देवी का साक्षात दरबार जो जयपुर में सूरज मैदान में लगा हुआ है कल उसका अंतिम दिन था, इस अवसर पर लाखों भक्तों ने आकर मां के दर्शन किए और अपनी मनोकामना पूरी करने की मां से अर्जी लगाई । बता दें कि, इस वैष्णो देवी दरबार के आखिरी दिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी जी और जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने यहां आकर सभी भक्तजनों को माता के दरबार में आने का और माता द्वारा मनवांछित फल मिले ऐसा सभी भक्तजनों को विश्वास दिलाया ।
इसके साथ ही आपको बता दें कि, भक्तजनों की इस भक्ति को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह साक्षात जम्मू और कटरा में है । कल इस दरबार का अंतिम दिन था और ऐसा दरबार जो साक्षात मां नौ देवियों का स्वरूप देख कर मन गदगद हो गया भक्त जनों की इतनी भीड़ को देखकर जो व्यवस्था 10:00 बजे तक दर्शन की थी उसका समय बढ़ाकर रात्रि 2:00 बजे तक करनी पड़ी । आम जनता से बातचीत हुई तो उन्होंने अनुरोध किया कि ऐसा दरबार बार बार सजना चाहिए ।
बता दें कि, जयपुर में 7, 8 और 9 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मां वैष्णो देवी का दरबार सजाया गया था । आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि पहले ये आयोजन गलता घाटी, हीदा की मोरी, विद्याधर नगर में किया जा चुका है. और इस बार सूरज मैदान में ये आयोजन हो रहा है. यहां कटरा से लेकर त्रिकूट पर्वत का रूप दिया गया है. जहां बाणगंगा, चरण पादुका, अर्धकुंवारी गुफा, हाथी मत्था, सांझी छत, बर्फीले पहाड़ों पर मां वैष्णो देवी और भैरव मंदिर के साक्षात दर्शन हो सकेंगे. यहां लगभग 5000 से 10000 श्रद्धालु हर दिन आने की संभावना है. माता के दरबार के अलावा स्वचालित झांकियां, कन्याओं की सजीव झांकी, कन्या पूजन, महाआरती जैसे आयोजन भी होंगे. इस पूरी यात्रा को करीब 400 स्वयंसेवक संभालेंगे. आयोजन स्थल पर दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था की गई है. उन्हें पूरे प्रांगण में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, उन्हें सीधे दर्शन हो सकेंगे.