Lifestyle News-होलिका दहन की राख से करें ये आसान उपाय, चमक जाएगी आपकी भी किस्मत

Photo Source :

Posted On:Monday, March 14, 2022

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में होली पर्व को विशेष माना जाता है वही फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि को होलिका दहन किया जाता है मान्यता है कि इस दिन होलिका दहन और पूजा के बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए होलिका दहन के अगले दिन रंग अबीर वाली होली खेली जाती है होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है धार्मिक मान्यता है कि होलिका दहन के आस पास की नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती है इस बार होलिका दहन 17 मार्च को है वहीं रंगवाली होली 18 मार्च को खेली जाएगी। ऐसे में पंचांग के अनुसार जानते हैं कि होलिका दहन की तारीख, शुभ मुहूर्त और खास उपाय, तो आइए जानते हैं।
Holi 2020 kab hai holika dahan date time story behind holika dahan :होली  2020: कब है होली, जानिए होलिका दहन की तिथि, किस दिन खेली जाएगी होली - India  TV Hindi News

जानिए होलिका दहन का मुहूर्त—
पंचांग के अनुसार होलिका दहन इस साल 17 मार्च को है ऐसे में होलिका दहन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 9 बजकर 20 मिनट से लेकर 10 बजकर 31 मिनट तक है ऐसे में होलिका दहन और पूजन के लिए ​सिर्फ 1 घंटा 11 मिनट का समय मिलेगा। इसके बाद अगले दिन 18 मार्च को रंग अबीर वाली होली खेली जाएगी। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस बार होली का त्योहार खास रहने वाला है इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं इस बार होली के दिन अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, वृद्धि योग और ध्रुव योग बनने वाला है इसके साथ ही गुरु और बुध का आदित्य योग बनेेगा। आदित्य योग में होली की पूजा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती हैं।
This time Holika Dahan will be auspicious in Poonch period know why Bhadra  Yoga is not considered auspicious

होलिका की राख के उपाय—
अगर घर में बहुत अधिक लड़ाई झगड़े होते रहते हैं या घर की नकारात्मकता को दूर करना चाहते हैं तो होलिका की राख की पोटली बना लें इसके बाद इसे शुभ मुहूर्त में घर के अलग अलग हिस्से में रख दें। ऐसा करने से घर में व्याप्त नकारात्मकता नष्ट हो जाएगी। अगर घर के बच्चे या किसी सदस्य को बहुत जल्द नजर लग जाती है अथवा कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है तो इसके लिए होलिका की राख को किसी वस्त्र में बांधकर व्यक्ति के सिर से सार बार घुमाएं। ऐसा करने के बाद उसे मिट्टी के अंदर गाड़ दें। आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए होलिका की राख को लाल रंग के वस्त्र में बांध लें इसके बाद इसे तिजोरी या धन वाले स्थान पर रखें। इसके अलावा इसे पर्स की छाटी पॉकेट में भी रख सकते हैं साथ ही कोई भी कार्य शुरू करने से पहले इस राख का टीका लगाएं। ऐसा करने से सारे काम पूरे होंगे और जीवन में धन की स्थिति अच्छी रहेगी।


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.