आज पूजा में पढ़ें श्री शनिदेव की आरती, हर संकट होंगे दूर

Photo Source :

Posted On:Saturday, May 14, 2022

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: ऐसा कहा जाता है कि भक्त भगवान शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन पूजा पाठ के साथ साथ उपवास भी रखते हैं इस दिन अगर पूरी निष्ठा भाव से शनिदेव की आरती का पाठ किया जाए तो शनिदेव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं शनिदेव के प्रसन्न होने से भक्तों के जीवन में कोई भी संकट नहीं रह जाते हैं जीवन में सुख शांति और समृद्धि का आगमन होता है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है शनिदेव की आरती।

Story of Lord Hanumana, Lord Shani and Meghnaad – freeflow
श्री शनिदेव आरती—

जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ।
अखिल सृष्टि में कोटि-कोटि जन,
करें तुम्हारी सेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ॥

जा पर कुपित होउ तुम स्वामी,
घोर कष्ट वह पावे ।
धन वैभव और मान-कीर्ति,
सब पलभर में मिट जावे ।
राजा नल को लगी शनि दशा,
राजपाट हर लेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ॥

जा पर प्रसन्न होउ तुम स्वामी,
सकल सिद्धि वह पावे ।
तुम्हारी कृपा रहे तो,
उसको जग में कौन सतावे ।
ताँबा, तेल और तिल से जो,
करें भक्तजन सेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ॥
दशरथ कृत शनि स्तोत्र | Dashrath Krit Shani Stotra

हर शनिवार तुम्हारी,
जय-जय कार जगत में होवे ।
कलियुग में शनिदेव महात्तम,
दु:ख दरिद्रता धोवे ।
करू आरती भक्ति भाव से,
भेंट चढ़ाऊं मेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ॥

॥ श्री शनि देव आरती-2 ॥
चार भुजा तहि छाजै,
गदा हस्त प्यारी ।
जय शनिदेव जी ॥

रवि नन्दन गज वन्दन,
यम अग्रज देवा ।
कष्ट न सो नर पाते,
करते तब सेवा ॥
जय शनिदेव जी ॥

तेज अपार तुम्हारा,
स्वामी सहा नहीं जावे ।
तुम से विमुख जगत में,
सुख नहीं पावे ॥
जय शनिदेव जी ॥
Shani Stotra Dushrath Shani Stotra For Shani Remedy : Shani Dev Ki Arti  Stotra | Shani Stotra: दशरथ कृत शनि स्तोत्र के पाठ से पाएं शनि साढ़ेसाती  ढैय्या से मुक्ति - Arti

नमो नमः रविनन्दन,
सब ग्रह सिरताजा ।
बन्शीधर यश गावे,
रखियो प्रभु लाजा ॥
जय शनिदेव जी ॥

 


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.