अचानक सूख जाएं तुलसी का पौधा, तो मिलता है इस बात का संकेत, कभी न करें इग्नोर, जानिए क्यों ?

Photo Source :

Posted On:Wednesday, May 11, 2022

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु का भोग तुलसी के बिना अधूरा होता है माता लक्ष्मी के स्वरूप के रूप में पूजा जाने वाली तुलसी जिस घर में लगी होती है वहां पर कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है इसके साथ ही तुलसी की पत्तियों का सेवन करने से कई रोगों का नाश होता है
9 Benefits of Tulsi | Naturally Savvy

वास्तु में तुलसी से संबंधित कई नियम बताए गए है वास्तु अनुसार तुलसी में ऐसे गुण होते हैं जो भविष्य में आने वाली घटनाओं को बारे में भी संकेत दे देती है इसके लिए बस आपको तुलसी के पौधे की स्थिति देखकर अंदाजा लगाना होगा, तो आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
How to Grow Tulsi Plant | Care and Growing Holy Basil

वास्तु के अनुसार माना जाता है कि जिस घर में कोई मुसीबत आने वाली होती है तो सबसे पहले मां लक्ष्मी चली जाती है क्योंकि दरिद्रता, अशांति, क्लेश वाली जगह पर मां लक्ष्मी कभी भी वास नहीं करती है इसके अलावा ग्रहों की दशा खराब होने पर भी तुलसी संकेत देने लगती है। अगर घर में लगा हुआ हरा भरा तुलसी का पौधा अचानक मुरझाकर सूखने लगे तो यह परेशानी का संकेत है कई बार अधिक ठंड या फिर ठीक ढंग से रखरखाव न करने के कारण भी तुलसी का पौधा सूख जाता है लेकिन देखरेख के बावजूद तुलसी का पौधा सूख रहा है तो जान लें कि बुध ग्रह कमजोर होने का संकेत है।
Tulsi Benefits | What is the religious significance of Lord Vishnu's  favorite Tulsi? Learn interesting things | Why Tulsi plant is considered to  be revered and pious know its religious importance | PiPa News

जब किसी जातक पर बुध का बुरा असर पड़ना शुरू हो जाता है तो इसका असर घर में मौजूद तुलसी पर भी पड़ता है जिससे वह सूखने लगता है। जिन लोगों की कुंडली में केतु का भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है तो तुलसी उसका भी संकेत देने लगती है अगर तुलसी के पौधे में कोई पक्षी घोंसला बना लेता है तो समझ लें कि कुंडली का दुष्प्रभाव आपके जीवन पर पड़ना शुरू हो गया है। तुलसी सूखना या फिर तुलसी का झड़ने का भी कारण पितृदोश हो सकता है जिस व्यक्ति पर पितृदोष होता है तो उसके असर के कारण भी घर में मौजूद तुलसी सूख जाती है।


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.