दोस्तों, हिंदू वर्ष का चौथा मास आषाढ़ मास होता हैं और इस महीने की शुरूआत कल यानी 15 जून 2022 से हो रही हैं और ये माह 13 जुलाई तक रहेगा । इस माह में कई ग्रहों के राशि परिवर्तन के साथ अनेक व्रत-पर्व आदि आने वाले हैं जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इसी माह में गुरु पुष्य के शुभ संयोग में गुप्त नवरात्रि भी रहेगी जो सिद्धि और साधनाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं । इसी माह में देवशयनी एकादशी भी आने वाली हैं, जिसके साथ ही विवाह आदि शुभ कार्यो भी नहीं होंगे क्योंकि इस दिन से सभी देवी—देवता सो जाएंगे और विष्णु शयनोत्सव के साथ चातुर्मास का प्रारंभ हो जाएगा ।

जानिए, आषाढ़ मास के प्रमुख व्रत-पर्व
17 जून- संकष्ट चतुर्थी व्रत, चंद्रोदय रात्रि 10.28, सर्वार्थसिद्धि प्रात: 9.56 से
19 जून- रवियोग प्रात: 5.57 से मध्यरात्रि बाद 4.54 तक
21 जून- कालाष्टमी, सर्वार्थसिद्धि प्रात: 5.46 से तड़के 5.03 तक
24 जून- योगिनी एकादशी व्रत, सर्वार्थसिद्धि प्रात: 5.47 से 8.04 तक
26 जून- प्रदोष व्रत
27 जून- मास शिवरात्रि व्रत, सर्वार्थसिद्धि प्रात: 5.48 से सायं 4.03 तक
29 जून- आषाढ़ी अमावस्या
30 जून- गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, सर्वार्थसिद्धि प्रात: 5.49 से रात्रि 1.06 तक, गुरु पुष्य रात्रि 1.48 तक
1 जुलाई- जगदीश रथयात्रा पुरी
3 जुलाई- विनायक चतुर्थी
5 जुलाई- कुमार षष्ठी
6 जुलाई- विवस्वत सप्तमी
8 जुलाई- भड़ली नवमी, गुप्त नवरात्रि पूर्ण
10 जुलाई- देवशयनी एकादशी, विष्णु शयनोत्सव, चातुर्मास प्रारंभ
11 जुलाई- सोम प्रदोष व्रत
13 जुलाई- सत्यनारायण पूर्णिमा व्रत
ग्रहों का परिवर्तन
15 जून- सूर्य मिथुन में
18 जून- शुक्र वृषभ में
22 जून- सूर्य आद्र्रा में प्रवेश
26 जून- मंगल मेष में
1 जुलाई- बुध मिथुन में
6 जुलाई- बुध अस्त पूर्व में
12 जुलाई- वक्री शनि मकर में