मुंबई, 06 अगस्त, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब पहली बार लेजेंड्स टी-10 क्रिकेट लीग का आयोजन गुरुवार, 7 अगस्त से किया जा रहा है। इस नई शुरुआत के तहत कुल 6 टीमें मैदान में उतरेंगी और पहले ही दिन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक तीन मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे और यह मुकाबले दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव लेकर आएंगे। लीग में क्रिकेट प्रेमियों को कई बड़े नाम मैदान पर देखने को मिलेंगे। इसमें हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, तिलकरत्ने दिलशान, इरफान पठान, यूसुफ पठान और आरोन फिंच जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स छह अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों की अगुवाई करते नजर आएंगे। उनके साथ देशभर से चुने गए 74 भारतीय युवा खिलाड़ी भी मैदान में उतरेंगे, जिन्हें स्थानीय ट्रायल्स के माध्यम से इस लीग के लिए चुना गया है। इन युवा खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे उन्हीं खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करें जिन्हें वे वर्षों से अपना आदर्श मानते आए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी जयपुर पहुंचे और उन्होंने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि लेजेंड्स टी-10 लीग जैसे मंचों से युवा खिलाड़ियों को बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ खेलने का अवसर मिलता है जो उनके लिए प्रेरणादायक साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं बल्कि वे नई पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए भी प्रेरित करते हैं। लीग के संस्थापक और सीईओ चिरंजीव दुबे ने बताया कि इस लीग का मकसद युवा खिलाड़ियों के सपनों को साकार करना है और उन्हें उन दिग्गजों के साथ खेलने का अवसर देना है जिन्हें वे बचपन से टीवी पर देखकर बड़े हुए हैं। दुबे ने यह भी बताया कि वे खुद जयपुर से हैं और अपने ही शहर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लीग का आयोजन होना उनके लिए बेहद खास है। लेजेंड्स टी-10 लीग 7 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी, जिसमें हर दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 12 अगस्त को नॉकआउट चरण में क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 होंगे, जबकि 13 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच आज शाम 5 बजे खेला जाएगा।