Jaipur News 02.11.2024: दीपावली के बाद छोटी काशी के नाम से मशहूर जयपुर के घाटगेट में भूरया की प्याउ में स्थित गोगाजी महाराज के मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया. बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और कतारों में लगकर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण करते नजर आए. मुख्यतः बेसन की कढ़ी, सब्जी, मूंग, मोठ और चावल का प्रसाद वितरित किया गया.

इसी क्रम में प्रसाद का वितरण पंडित रामबाबू शर्मा ने किया और प्रसाद को बनाने काम भक्त हेमलता शर्मा ने किया ।
108 प्रकार को लगाया जाता है भोग
प्राचीन परंपरा के अनुसार, गोवर्धन पूजा हर दीपावली के अगले दिन मनाई जाती है. हालांकि, इस बार एक दिन की देरी से शनिवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन पर्वत और गाय की पूजा की जाती है,
साथ ही 56 या 108 प्रकार के भोग का प्रसाद बनाकर भगवान को अर्पित किया जाता है, जिसे अन्नकूट कहते हैं. धार्मिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी दिव्य शक्ति से गोवर्धन पर्वत उठाकर बृजवासियों को देवराज इंद्र के प्रकोप से बचाया था.
पंडित रामबाबू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमने ये कार्यक्रम पहली बार मनाया है क्योंकि ये मंदिर इस वर्ष अप्रेल माह में बनाया गया है मगर इस पर्व को हर साल पूरी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा ।