बर्फी और लूडो जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग बसु ऐसे निर्देशक हैं जिनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। दर्शक पिछले कुछ वक्त सेअनुराग बसु की आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। पहले फिल्म को 29 नवंबर 2024 को ही रिलीज होना था, लेकिनफिल्म अब तक सिनेमाघरों में नहीं दिखी। अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। इसके बाद लोगों में फिल्म कोलेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।
फिल्म के निर्माता टी-सीरीज की ओर से एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी शेयर की गई है। अपनी पोस्ट मेंटी-सीरीज ने फिल्म की स्टार कास्ट की एक संयुक्त फोटो साझा करते हुए लिखा, “जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं तो जादूहोना तय है। ‘मेट्रो इन दिनों’ आपके पसंदीदा शहरों से दिल की कहानियां लेकर आ रही है। इसे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 4 जुलाई से देखें।”
अनुराग बसु की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में काफी बड़ी स्टार कास्ट नजर आने वाली है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे दिखाई देंगे।
मेट्रो इन दिनों 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सीक्वेल है।‘लाइफ इन अ मेट्रो’ में भी अलग-अलग कहानियों को दिखाया गया था।फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु द्वारा निर्मित, इस फिल्म को अनुराग बसु प्रोडक्शंस प्राइवेटलिमिटेड द्वारा गुलशन कुमार और टी-सीरीज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।