इमरान हाशमी बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कहलाते हैं, वैसे तो इमरान हाशमी को रोमांटिक, एक्शन और ड्रामा फिल्मों में ज्यादातर देखा गया है, लेकिनफिलहाल तो वह देश और बलिदान पर बनी फिल्म ग्राउंड जीरो में नजर आ रहे है। आखिरी बार उन्हें टाइगर 3 में देखा गया था। वहीं अब वह एक दमनए और दमदार किरदार में नजर आने जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट लेकर आया है ग्राउंड ज़ीरो जंग के माहौल में बसी हिम्मत और बलिदान की एक अनसुनी कहानी। पिछले कुछ दिनों से मेकर्सलगातार पोस्टर्स और टीज़र के ज़रिए सस्पेंस बढ़ा रहे थे, और अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है। ग्राउंड जीरो एक रियल मिशन सेप्रेरित है, जिसे साल 2015 में BSF के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर सम्मानित किया गया था।
इमरान हाशमी असल जिंदगी के बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में इस बार एक बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। उनका येट्रांसफॉर्मेशन दमदार है। फिल्म में उनके एक्शन और डायलॉग इतने जबरदस्त हैं कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धरदुबे एक ऐसा सिपाही जो अब और बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि करारा जवाब देगा।
ग्राउंड जीरो का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है। इसमें कश्मीर के हालात को बड़े ही असरदार तरीके से दिखाया गया है। बैकग्राउंडम्यूज़िक एकदम दमदार है, जो पूरे ट्रेलर की टेंशन और मिशन की सीरियसनेस को और बढ़ा देता है, बिना ज़्यादा दिखाए ही बहुत कुछ महसूस कराताहै। इमरान हाशमी एक दमदार बीएसएफ अफसर के रोल में पूरी तरह फिट बैठे हैं, और साई तम्हणकर का किरदार भी सधा हुआ और इमोशनलकनेक्शन लिए हुए है।
'ग्राउंड जीरो' एक्सेल एंटरटेनमेंट का दमदार प्रोजेक्ट है, जिसे प्रोड्यूस रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। डायरेक्शन की कमान तेजसदेवस्कर ने संभाली है। जबकि फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टेलिसमैन फिल्म्स, अभिषेककुमार और निशिकांत रॉय ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Check Out The Trailer:-